-
Sushma Swaraj, Lalu Prasad Yadav: बीजेपी की दिग्गज नेताओं में सुषमा स्वराज की गिनती होती थी। सुषमा अपने भाषण और जवाब से विपक्ष की बोलती बंद कर देने वाली मानी जाती थीं। एक बार संसद में लालू प्रसाद यादव ने अपने चिरपरिचत अंदाज में सुषमा पर भी चुटकी ले ली थी, तब सुषमा ने भी लालू के अंदाज में ही उन्हें करारा जवाब दिया था। क्या था ये पूरा मामला आइए आपको बताएं।
-
सुषमा स्वराज सदन के अंदर अपनी कड़क छवि और आवाज वजह से जानी जाती थीं, वहीं लालू प्रसाद अपनी बातों को हल्के-फुल्के अंदाज़ में रखने के लिए जाने जाते हैं।
-
आमतौर पर लालू यादव अपने विरोधियों पर भारी पड़ते हैं, लेकिन एक बार उनका मुक़ाबला सुषमा स्वराज से हो गया तो वह केवल मुस्कराते ही रह गए।
-
दरअसल एफडीआई पर सदन में चर्चा हो रही थी उसी दौरान लालू प्रसाद यादव ने संसद में सुषमा स्वराज पर एक शेर पढ़ा था।
-
लालू ने सुषमा से कहा था कि “वह सुषमा को बहन मानते हैं इसलिए इसे अनादर मत समझिएगा। मुझे आपको देख कर एक शेर याद आ रहा है।
-
लालू ने सुषमा के लिए कुछ ऐसा शेर पढ़ा था, मोहब्बत में तुम्हें आंसू बहाने नहीं आता, बनारस में आकर तुम्हें पान खाने नहीं आता।”
-
सुषमा के चेहरे पर लालू के इस शेर पढ़ने का भाव उस वक्त तो नजर नहीं आया, लेकिन जब उनकी संसद में बोलने की बारी आई तो उन्होंने कुछ अलग ही कर डाला।
सुषमा ने कहा था कि, वह लालू के शेर का जवाब उनके ही अंदाज में देंगी। क्योंकि वह इसे आसानी से समझ सकेंगे। -
सुषमा ने भी लालू के लिए एक शेर गढ़ा था और कुछ इस अंदाज में सुनाया, ‘’आपको गांठें खोलना नहीं आता, मसखरी के अलावा कुछ बोलना नहीं आता।‘’
-
संसद में शेर का जवाब जब लालू को शेर के लहजे में मिला तो लालू केवल मुस्कराते ही रह गए थे।
-
हालांकि बता दें कि लालू और सुषमा के व्यक्तिगत संबंध बहुत अच्छे थे। (All Photos; PTI and Indian Express)
