-
फिल्म इंडस्ट्री बहुत ही बोल्ड और ट्रेंड सेटर मानी जाती है, लेकिन कई बार इस इंडस्ट्री में ऐसा भी होता है, जिसे देखकर लोग दंग रह जाते हैं। फिल्म इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं, जिन्होंने बालिग होने से पहले ही शादी कर ली थी और उनके बच्चे भी हो गए थे। यहां एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जो अब बीजेपी नेता (BJP Female Leader) भी हैं और बालिग होने से पहले न केवल शादी कर ली थीं, बल्कि 33 साल की उम्र तक आते-आते उन्होंने तीन शादियां भी की थीं और तीनों से तलाक भी ले लिया था। बंगला फिल्म एक्ट्रेस श्राबंती चटर्जी (Shrabanti Chatterjee) ने 2021 में हुए बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी का दामन थामा था।
-
2021 विधानसभा चुनाव लड़ चुकी श्राबंती चटर्जी बीजेपी के टिकट से लड़ी थीं, लेकिन चुनाव हार गई। श्राबंती भले ही अपने फिल्मी करियर में हिट रही हों, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ कभी हिट नहीं रही।( बिन ब्याही मां बनी संजय दत्त की इस एक्ट्रेस को शादी पर नहीं भरोसा, बालिग होने से पहले ही कर ली थी शादी, फिर लिया तलाक )
-
13 अगस्त 1987 को जन्मी श्राबंती चटर्जी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत दस साल की उम्र में ही कर दी थी। ‘मायार बाधोन’ फिल्म से श्राबंती ने बाल कलाकार की भूमिका अदा की थी।
-
श्राबंती चटर्जी पहली बार प्यार में पड़कर जब शादी की थीं तो उनकी उम्र महज 16 साल थी। (शादीशुदा महिला से इस एक्टर ने की थी शादी, फिर प्रेमिका के लिए पत्नी को तलाक दे लिव-इन में लगे थे रहने )
-
साल 2003 में श्राबंती ने पहली शादी राजीव कुमार विस्वास से की थी। शादी के 13 साल बाद लेकिन दोनों का तलाक हो गया।
-
साल 2016 में श्राबंती की लाइफ कृष्णन वृज की एंट्री हुई और श्राबंती ने उनसे दूसरी शादी कर ली, लेकिन दुर्भाग्य से ये शादी महज तीन सालों में ही टूट गई और दोनों ने तलाक ले लिया।(करिश्मा कपूर ने जब एक्स हसबैंड से तलाक की अपील पर अपनी सहमति से कर दिया था इनकार, कोर्ट में ऐसे बिगड़ा था मामला )
-
श्राबंती अपनी दो असफल शादियों के बाद तीसरी बार अपना भाग्य आजमाया। साल 2019 में श्राबंती चटर्जी की जिंदगी में रोशन सिंह आए और दोनों ने शादी कर ली, लेकिन ये शादी एक साल में टूट गई और तलाक हो गया।
-
श्राबंती ने 33 की उम्र तक आते-आते तीन बार तलाक ले लिया है। श्राबंती चटर्जी एक बेटे की मां भी हैं। हालांकि, अब श्राबंती सिंगल हैं और राजनीति में अपने करियर को बढ़ाने का प्रयास कर रही हैं। (All Photos: social Media)
