-
Monalisa and Ravi Kishan Kissing Scene: भोजपुरी की हॉट एंड बोल्ड मानी जानी जाने वाली मोनालिसा की फिल्म और गाने में बोल्डनेस का तड़का जरूर होता है। भोजपुरी एक्टर और बीजेपी नेता रवि किशन ने मोनालिसा के साथ फिल्म ‘रक्तभूमि’ (RakthBhoomi) में इतना बोल्ड सीन दिया कि देखने वाले भी दंग रह गए। 13 साल छोटी इस एक्ट्रेस के साथ रवि किशन ने स्वीमिंग पूल में गाना शूट किया था।
-
बंगाल से भोजपुरी फिल्मों में आने वाली मोनालिसा अपनी खूबसूरती से ज्यादा अपनी बोल्डनेस के लिए जानी जाती हैं।
-
मोना और रवि ने फिल्म रक्तभूमि में बोल्डनेस की सारी ही हदे पार कर दी थीं। हालांकि, फिल्म के गाने में दोनों की कमिस्ट्री लोगों ने खूब पंसद की।
-
सीन में रवि किशन और मोनालिसा दोनों स्वीमिंग पूल में खड़े हैं और एक-दूसरे को बाहों में भरकर उन्हें किस करते हैं।
-
स्वीमिंग पूल में भीगी मोनालिसा और रवि सीन को और भी सेंसेशनल बना दिए थे।
-
बता दें कि मोनालिसा अब टीवी इंडस्ट्री में भी अपना भाग्य आजमाने आ गई हैं। कई हिन्दी धारावाहिकों में वह काम कर रही हैं। धारावाहिकों के साथ-साथ मोनालिसा रिएलिटी शोज का भी हिस्सा भी बनती रहती हैं।
-
(All Photos: Social Media)
