-
बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की जनता दल यूनाइटेड (JDU) जब एनडीए (NDA) का हिस्सा बनी तो सबसे ज्यादा मिर्ची आरजेडी (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को लगी थी। वैसे तो नीतीश कुमार और बीजेपी (BJP) कई बार साथ नजर आ चुके हैं, लेकिन एक बार विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार जदयू यानी लालू प्रसाद यादव और कांग्रेस पार्टी (Congress) के साथ मिलकर लड़े थे, लेकिन नीतीश के अचानक वापस से बीजेपी में जाने पर लालू ने उन पर खूब मौखिक वार किया था। एक जनसभा को संबोधित करते हुए लालू ने नीतीश और बीजेपी की खूब चुटकी ली।
-
2015 के विधानसभा चुनाव में लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी पर ताना कसते हुए पूछा था कि महागठबंधन के 'दूल्हा' तो नीतीश कुमार हैं पर एनडीए में दूल्हन कौन है। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/lalu-prasad-yadav-and-akhilesh-yadav-relationship-when-rabri-devi-husband-wants-to-marry-her-daughter-with-mulayam-singh-yadav-son-and-dimple-yadav-husband/1734336/"> कभी लालू प्रसाद के दामाद बनने वाले वाले थे अखिलेश यादव, बन गए समधी, दोनों के बीच ऐसे हैं संबंध </a> )
-
लालू ने कहा नीतीश कुमार के पलटी मारने पर भी खूब ताना कसा था। लालू ने कहा था कि नीतीश हमसे ही सीख के हमको ही सीखा रहे हैं।
-
नीतीश ने एनडीए का हाथ थामा तो लालू ने कहा था की नीतीश कुमार और बीजेपी का लव मैरिज हुआ है। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/lalu-prasad-yadav-had-told-nitish-kumar-on-the-union-with-the-nda-that-the-acacia-tree-the-jdu-supremo-was-scolded-a-lot/1735942/"> ‘नीतीश कुमार बबूल के पेड़ निकल गए’, लालू प्रसाद यादव ने कहा था- पता होता तो डाल देते गर्म पानी</a> )
-
लालू ने कहा था कि लव मैरिज ज्यादा दिन चलता नहीं है। ऐसा शादी जरूर टूटता है।
-
लालू ने बिहार की जनता से कहा था कि उनका और राबड़ी देवी का अरेंज मैरिज हुआ है और अरेंज मैरिज, लव मैरिज की तरह टूटता नहीं है।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/lalu-prasad-yadav-had-pulled-up-bjp-and-narendra-modi-said-that-dirty-people-have-come-in-politics/1731072/"> बीजेपी वाला एड़ी उठाकर वाॅच कर रहा था कि लालू गया, लाल प्रसाद यादव ने कहा था- राजनीति में लाखैरे आ गए हैं</a> )
-
लालू ने कहा था कि नीतीश 17 साल से बीजेपी की गोद में बैठे हुए हैं। (All Photos: Social Media)
