-
बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र (Dharmendra) के बेटे सनी देओल (Sunny Deol) जितनी जल्दी गुस्सा जाते हैं, उतनी ही जल्दी शरमा भी जाते हैं। यही कारण है कि वह लोगों से बहुत कम मिलना-जुलना पसंद करते हैं। संकोच और शर्म के कारण सनी देओल अपनी सुपरहिट फिल्म घायल के प्रीमियर पर भी नहीं जाना चाहते थे। सनी ने एक इंटरव्यू में खुद बताया था कि जब कैमरे के सामने उन्हें रोमांस करना होता था तो वह हिरोइन से ज्यादा शर्मा जाते हैं। सनी देओल ने अपने बेटे करण देओल (Karan Deol) के सामने ही अपनी शर्म से जुड़ा एक किस्सा भी शेयर किया था। आइए जानें क्या था वह शर्म से भरा किस्सा।
-
2019 में चुनावी हलफनामे में सनी देओल और उनकी पत्नी 87.18 करोड़ के मालिक हैं। इतना ही नहीं उनके पास 60.46 करोड़ रुपये चल और 21 करोड़ रुपये की अचल संपति है। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/amrita-singh-was-the-first-to-know-about-pooja-deol-wife-of-dharmendra-son-sunny-deol/1728313/"> सनी देओल के शादीशुदा होने का राज अमृता सिंह के सामने था पहले खुला, ब्रिटिश मूल की पूजा देओल हैं काफी टैलेंटेड</a> )
-
वेट कराने के बाद उन्होंने कपिल से पूछा कि, क्या उनका हाथ ढाई किलो का है? सनी देओल के चेहरे पर नाराजगी के भाव नजर आ रहे थे। (All Photos: Social Media)
-
एक्टिंग के अलावा सनी देओल का अपना प्रोडक्शन हाउस भी है, जिसका नाम 'विजेता फिल्म्स' है। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/sunny-deol-was-reluctant-to-go-to-the-premiere-of-the-film-ghayal-due-to-dharmendra/1725849/"> सनी देओल ने फिल्म ‘घायल’ के प्रीमियर पर जाने से कर दिया था मना, जानिए क्यों बने थे धर्मेंद्र वजह</a> )
-
सनी देओल के पास मुंबई के जुहू इलाके में शानदार बंगला है। इसके अलावा पंजाब में सनी का पैतृक घर व संपत्ति और लंदन में भी घर है।
-
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सनी का हिमाचल प्रदेश में भी घर हैं। वहीं उनके पास लग्जिरियस कारों का बेहतरीन कलेक्शन भी है। इनमें पोर्शे के अलावा ऑडी ए8 और रेंज रोवर जैसी लग्जरी कारें शामिल हैं। सनी जब भी शूटिंग करने जाते हैं तो उन्हें अक्सर पोर्शे कार ड्राइव करते देखा जाता है। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/dharmendra-son-sunny-deol-was-close-to-amrita-singh-when-kareena-kapoor-husband-saif-ali-khan-had-revealed-truth/1727641/"> सनी देओल रहते थे अमृता के आगे-पीछे, जब सैफ अली खान ने बीवी के सामने ही खोल दी थी पोल</a> )
-
सनी देओल ने 23 अप्रैल, 2019 को बीजेपी ज्वॉइन की और पॉलिटिक्स में आ गए। सनी ने पंजाब के गुरदासपुर से लोकसभा चुनाव लड़ा और कांग्रेस के उम्मीदवार सुनील जाखड़ को हराकर सांसद बने। बता दें कि सनी की फैमिली में उनकी सौतेली मां हेमा मालिनी भी मथुरा से बीजेपी की सांसद हैं। (All Photos: social Media)