-

Dharmendra : बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र की एक्टिंग के दीवाने कम नहीं हैं, लेकिन एक समय ऐसा था जब एक्टिंग के लिए नहीं किसी और कारण से महिलाएं उनके गले में सोने की चेन और पॉकेट में रुपये रख दिया करती थीं। उनका प्यार धर्मेंद के लिए एक हीरो के रूप में नहीं था। बावजूद इसके हेमा मालिनी (Hema Malini) के पति धर्मेंद बेहद दुखी थे। उन्हें जनता का प्यार तो बहुत भाया था, लेकिन वह किसी एक बात से बेहद नाराज थे। आइए जाने इसके पीछे धर्मेंद्र ने क्या वजह बताई थी।
-
बॉलीवुड में एंट्री करने से पहले धर्मेंद्र ने बहुत संघर्ष किया था, क्योंकि वह फिल्म इंडस्ट्री से नहीं थे और उनका परिवार भी फिल्मों में काम करने के विरोध में था।
-
धर्मेंद्र 1960 में अर्जुन हिंगोरानी की फिल्म 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' में पहली बार काम किया था और इसके लिए उन्हें महज 51 रुपये ही मिले थे।
-
धर्मेंद्र का असली नाम धरम सिंह देओल है और उन्होंने अपने शुरुआती दौर में फिल्मफेयर मैग्जीन न्यू टैलेंट अवॉर्ड जीता था और इसके बाद फिल्मों में काम करने मुंबई आ गए थे।
-
धर्मेंद्र ने एक टीवी शो में बताया था कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने उन्हें बीजेपी से चुनाव लड़ने को कहा था और वह मना नहीं कर पाए थे।
-
धर्मेंद्र 2004 से 2009 तक बीकानेर के सांसद रहे थे और इस दौरान उन्होंने बीकानेर की सूरत ही बदल दी थी। इतना विकास देखा कर वहां की जनता उनकी मुरीद हो गई थी।
-
धर्मेंद्र ने बताया था कि जब वह बीकानेर जाते थे वहां की महिलाएं अपने सोने की चेन उनके गले में डाल देती थीं। कुछ लोग उनकी पॉकेट में शगुन के सौ रुपये डाल जाया करते थे। ये उनका प्यार था।
-
धर्मेंद्र ने बताया कि उनका प्यार तो मुझे बहुत पसंद आया लेकिन राजनीति उनके बस की बात नहीं थी। इसलिए वह दुखी रहते थे। उन्होंने कहा था कि राजनीति मोटी चमड़ी वाले लोग कर सकते हैं।
-
बता दें कि धर्मेंद्र को अपने राजनीति में आने का बहुत अफसोस रहा है और ना न कह पाने की आदत को जिम्मेदार मानते हैं।
-
धर्मेंद्र ने बताया था कि अटल बिहारी वाजपेयी उन्हें बहुत मानते थे और इसी वजह से वह उन्हें चुनाव लड़ने से मना नहीं कर सके थे।
-
बता दें कि भले ही धर्मेंद्र राजनीति में जाने का फैसला गलत मानते थे, लेकिन उनके बेटे सनी और पत्नी हेमा बीजेपी के सांसद हैं। (All Photos: Social Media)