-
Actress who started new trend of marriage: बॉलीवुड में अब एक्ट्रेसेस शादी में भी कुछ नया करने लगी हैं। यहां आपको उन एक्ट्रेसेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने पारंपरिक शादी की रस्मों और नियमों से अलग अपनी शादी की है। खास बात ये है कि इन एक्ट्रेसेस की शादी बेहद सुखद और सफल भी है। तो चलिए आपको बताएं कि वो कौन-कौन सी एक्ट्रेसेस और सेलेब्स हैं, जिन्होंने शादी की पुरानी सोच और परंपराओं को तोड़ नई परंपरा शुरू की है।
-
बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा ने जब वैभव रेखी के साथ दूसरी शादी की तो उनकी शादी कराने वाले कोई पुरुष परोहित नहीं, बल्कि महिला पुरोहित थीं।( दो बार टूटी थी ‘बिग बॉस’ की इस कंटेस्टेंट की शादी, दूसरे पति को परेशान होकर घर से था निकाला )
-
बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री सुहासिनी मुले ने शादी की उम्र जैसी परंपरा को त्यागा था और तब शादी की जब अमूमन महिलाएं दादी या नानी बनती हैं। सुहासिनी ने 16 जनवरी 2011 को अतुल गुड्डू से शादी की। शादी के समय सुहासिनी व अतुल दोनों की उम्र 60 साल से ज्यादा थी।( हिन्दू बॉयफ्रेंड को छोड़कर इन एक्ट्रेसेस ने चुना था खुद के लिए मुस्लिम पति, कुछ ने बॉलीवुड को भी कह दिया था अलविदा )
-
करीना कपूर ने भी अपनी शादी में एक पंरपरा को तोड़ा था। करीना ने अपनी शादी में नए शादी की जोड़े की जगह अपनी सास शर्मिला का जोड़ा पहना था। ( ‘काम मांगा तो भेज दिया था सेक्स वीडियो’, सलमान खान के शो बिग बॉस की कंटेस्टेंट ने डायरेक्टर पर लगाया था आरोप )
-
दंगल गर्ल बबीता फोगाट ने अपनी शादी में सात नहीं बल्कि आठ फेरे लिए। भारत केसरी पहलवान विवेक सुहाग के साथ शादी के समय बबीता ने आठवां फेरा ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ के नाम पर लिया था।
-
टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने अपनी शादी के दिन ऑफ व्हाइट कलर का लहंगा पहना था, जिसपर पिंक एंड ग्रीन कलर एम्ब्रॉयडरी थी। जबकि हिंदू धर्म व्हाइट लहंग पहनने की मनाही होती है। (All Photos: Social Media)