-
Muslim actresses converting to Hinduism: बॉलीवुड और टेलीवुड कई मुस्लिम एक्ट्रेसेस ने हिंदू पति खुद के लिए चुना है। हिंदू पति के साथ इन एक्ट्रेसेस ने अपना धर्म भी बदला और कई ने अपने नाम भी बदल लिए। हिंदू धर्म में शादी के बाद से ही ये सारे हिंदू त्योहारों को भी मनाती हैं। तो चलिए आपको बताएं कि वो कौन सी एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने दिल से हिंदुइज्म को अपनाया है।
-
दीया मिर्जा ने वैभव रेखी के साथ शादी की है। दीया मिर्जा की ये दूसरी शादी है और पहली शादी भी दीया ने हिंदू से ही की थी। दीया ने साल 2014 में साहिल संघा से शादी की थी, जिसके बाद वे 2019 में उनसे अलग हो गई थीं। दूसरी शादी भी उन्होंने हिंदू से ही की है।( 36 साल पहले इस मुस्लिम एक्ट्रेस के कारण कपूर फैमिली में पड़ गई थी दरार, बाप-बेटे के बीच कभी नहीं खत्म हुआ तनाव )
-
सीरियल ‘कहीं तो होगा’ की खूबसूरत अदाकारा आमना शरीफ ने भी साल 2013 में अमित कपूर से शादी के बाद अपने पति के धर्म को दिल से स्वीकार किया है। ( हिंदू से की है मुस्लिम एक्टर्स की बहनों ने शादी, तीनों खान की सिस्टर्स ने मैरिज के बाद बदल लिया अपना धर्म )
-
शो ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट पर हिना खान और रॉकी जायसवाल की लव स्टोरी भी खास रही है। बिग बॉस शो के दौरान दोनों ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया था। (बेटे-बेटी के लिए इन पॉलिटिशियन्स ने तोड़ी धर्म की दीवार, किसी के हिंदू तो किसी के मुस्लिम हैं बहू-दामाद )
-
मनोज वाजपेयी की दूसरी पत्नी नेहा यानी शबाना रजा भी पति के साथ हर त्योहार को मनाती हैं। नेहा मुस्लिम परिवार से आती हैं और मनोज से उनकी मुलाकात फिल्म ‘करीब’ के सेट पर 1998 में हुई थी। सात साल डेटिंग करने के बाद दोनों ने शादी की थी।( इन एक्टर्स को हुआ था मुस्लिम सेलेब्स से प्यार, किसी की दूसरी तो किसी की बन गईं ये तीसरी पत्नी )
-
सुनील शेट्टी की पत्नी मोनिशा कादरी अब माना शेट्टी बन चुकी हैं। सुनील से शादी के बाद माना ने हिंदुइज्म को फॉलो करना शुरू कर दिया था। 9 साल तक डेट के बाद दोनों ने 1991 में दोनों ने शादी की थी। (All Photos: Social Media)