-
मिस वर्ल्ड 1997 डायना हेडन ने एग्स फ्रीज कराने वाली पहली भारतीय महिला बनी थीं। एक्ट्रेस ने 34 साल की उम्र में एग्स फ्रीज करा लिए थे और अब वो जुड़वां बच्चों की मां हैं। (बिन ब्याही मां बनी संजय दत्त की इस एक्ट्रेस को शादी पर नहीं भरोसा, बालिग होने से पहले ही कर ली थी शादी, फिर लिया तलाक )
-
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आ गई थीं जब उन्होंने शादी के बिना ही 39 साल की उम्र में अपने एग्स फ्रीज करवा लिए थे। (लिव-इन मे रहते हुए बन गई थीं ये एक्ट्रेसेस मां, कोई हो गया अलग तो किसी ने नहीं की शादी )
-
टीवी एक्ट्रेस मोना सिंह ने भी एग्स फ्रीज कराया है। एक्ट्रेस ने 34 की उम्र में एग्स फ्रीज कराए थे। मोना सिंह ने यह भी बताया था कि ऐसा करने के बाद वो किसी भी उम्र में आसानी से मां बनने का सुख प्राप्त कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने 2019 में शादी की थी।(All Photos: Social Media)
-
Before marriage Tanisha Mukherjee, Rakhi Sawant, Mona Singh, Ekta Kapoor, Diana Hayden pregnancy plan : बॉलीवुड और टेलीवुड की पांच ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने शादी से पहले ही अपनी प्रेग्नेंसी की प्लानिंग कर ली थी। इन एक्ट्रेसेसे को शादी से ज्यादा खुद के बच्चों की चाहत ज्यादा थी। यही कारण था कि इन एक्ट्रेसेस ने बच्चे पैदा करने के पहले ही कुछ इंतजाम कर लिए थे। तो चलिए आपको बताएं कि शादी से पहले इन एक्ट्रेसेस ने अपनी प्रेग्नेंसी के लिए क्या कदम उठाया था।
-
बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट रही राखी सावंत ने भी शादी से पहले ही प्रेग्नेंसी के लिए एग्स फ्रीज करा लिए थे।
-
टीवी की मशहूर निर्माता-निर्देशक एकता कपूर ने 36 साल की उम्र में एग्स फ्रीज करा लिए थे। हालांकि एक्ट्रेस 46 की उम्र में सरोगेसी के जरिए मां बनी चुकी हैं।(बिन ब्याही मां बनी थी सचिन की ये एक्ट्रेस, शादी के बाद पति ही नहीं बेटियों ने भी साथ रहने से कर दिया था इंकार )
