-
TV Stars Married to Divorcee: बॉलीवुड ही नहीं टेलीवुड भी ऐसी इंडस्ट्री हैं, जहां प्यार, शादी और तलाक बहुत आम बात हो चुकी है। आए दिन एक्स्ट्रा मेरेटल अफेयर की खबरे में आती रहती हैं। यहां आपको कुछ ऐसी जोड़ियों से मिलाने जा रहे हैं जो शादीशुदा के प्रति आकर्षित हो गई थीं। किसी ने दूसरी पत्नी को तलाक देकर तीसरी शादी की तो कोई पहले से ही तलाकशुदा था। तो चलिए बताएं कि दूसरी और तीसरी शादी के बाद इन स्टार का कैसा रिश्ता है।
-
टीवी एक्ट्रेस नेहा पेंडसे का दिल शादीशुदा शार्दूल सिंह व्यास पर आ गया था। बिजनेसमैन शार्दूल की पहले दो शादियां हो चुकी थीं, लेकिन नेहा संग उन्होंने तीसरी शादी की और उनके साथ अब खुशहाल जीवन बीता रहे हैं। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/dilip-kumar-raj-babbar-and-these-stars-had-done-second-marriage-but-returned-to-the-first-wife/1764328/"> बड़े अरमानों से की थी दूसरी शादी, लेकिन लौट के वापस पहली पत्नी के पास आए थे ये सितारे</a> )
-
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की एक्ट्रेस लता सभरवाल को अपने को-स्टार संजीव सेठ से प्यार हुआ था। संजीव पहले से शादीशुदा थे। संजीव ने अपनी पहली पत्नी से पूछकर दूसरी शादी की थी और वह भी खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं।
-
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की एक्ट्रेस गौरी प्रधान का दिल भी शादीशुदा हितेन तेवानी पर आया था। हालांकि हितेन पहले से तलाकशुदा थे। दोनों ने अपने प्यार को शादी के बंधन में बांधा और खुशनुमा सफर शुरू किया था।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/after-breakup-with-shekhar-suman-son-adhyayan-suman-myra-mishra-was-terrified-of-anxiety-attack-and-fainting/1765116/ "> ब्रेकअप के बाद एंग्जाइटी अटैक के कारण सेट पर ही बेहोश हो जाती थी ये टीवी एक्ट्रेस</a> )
-
एक्ट्रेस बिपाशा बसु का दिल शादीशुदा करण सिंह ग्रोवर पर जा अटका था। करण ने जेनिफर विंगेट को तलाक देकर बिपाशा से शादी की थी। इससे पहले करण ने श्रद्धा निगम से शादी की थी और जेनिफर के लिए श्रद्धा से तलाक लिया था।
-
बिग बॉस कंटेस्टेंट रही दीपिका कक्कड़ ने शोएब इब्राहिम से शादी की है। दीपिका भी शादीशुदा थीं और उनका तलाक हो गया था। 'ससुराल सिमर का' के सेट पर शोएब औऱ दीपिका का प्यार परवान चढ़ा था। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/firoz-khan-married-a-divorcee-then-divorced-his-wife-for-girlfriend-and-engaged-in-live-in/1767181/ ">शादीशुदा महिला से इस एक्टर ने की थी शादी, फिर प्रेमिका के लिए पत्नी को तलाक दे लिव-इन में लगे थे रहने </a> )
-
काम्या पंजाबी ने शलभ दांग से शादी रचाई है। शलभ तलाकशुदा हैं और उनके बच्चे भी हैं। काम्या भी तलाक शुदा थी। फिलहाल शलभ और काम्या खुशहाल वैवाहिक जीवन जी रहे हैं।(All Photos: Social Media)