-
बिग बॉस (Bigg Boss) में अपने बोल्डनेस के लिए जानी गईं दीपिका नागपाल (Deepshikha Nagpal) ने अपने पति को ही एक बार घर से बाहर निकाल दिया था। वजह पारिवारिक विवाद था। दीपिका ने बहुत अरमानों से दूसरी शादी केशव अरोड़ा (Keshav Arora) से की थी लेकिन घरेलू विवाद इतना बढ़ चुका था कि उनके पति उन पर हाथ तक उठाने लगे थे। दीपशिखा ने दूसरे पति को सबक सीखने के लिए न केवल बोल्ड स्टेप उठाया था, बल्कि अपने दोनों बच्चों की परवरिश भी अब वह अकेले ही कर रही हैं। दीपिशिखा की पहली शादी एक्टर जीत उपेंद्र (Jeet Upendra) से हुई थी। दीपिक की प्रोफेशनल लाइफ तो सक्सेसफुल रही है, लेकिन पर्सनल लाइफ में उन्होंने बहुत उतार-चढ़ाव देखे हैं। तो चलिए दीपशिखा के निजी जीवन के बारे में कुछ अनसुनी बातें बताएं।
-
दीपशिखा की पहली शादी 1997 में हुई थी और दस साल बाद टूटी थी। दीपशिखा के पहले पति जीत से उन्हें दो बच्चे भी थे। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/firoz-khan-married-a-divorcee-then-divorced-his-wife-for-girlfriend-and-engaged-in-live-in/1767181/ ">शादीशुदा महिला से इस एक्टर ने की थी शादी, फिर प्रेमिका के लिए पत्नी को तलाक दे लिव-इन में लगे थे रहने </a> )
-
पहली शादी के जख्मों को भरने उनके जीवन में केशव अरोड़ा आए, लेकिन उन्होंने दीपशिखा को नए ही जख्म दे दिए।
-
दीपशिखा ने केशव के साथ 2012 में शादी की थी। शादी के बाद उनकी पहली शादी से हुए दोनों बच्चे भी साथ ही रहते थे। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/after-breakup-with-shekhar-suman-son-adhyayan-suman-myra-mishra-was-terrified-of-anxiety-attack-and-fainting/1765116/ "> ब्रेकअप के बाद एंग्जाइटी अटैक के कारण सेट पर ही बेहोश हो जाती थी ये टीवी एक्ट्रेस</a> )
-
केशव से शादी के चार साल बाद ही दीपशिखा को दूसरी शादी पर पछतावा होने लगा था। 2016 में दोनों के अलगाव की खबर आई थी।
-
दीपशिखा के आरोपों का खंडन करते हुए केशव ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा था कि दीपशिखा जैसी लालची औरत से शादी करके शर्मिंदा हैं। उनकी कमाई उतनी नहीं जितना दीपशिखा चाहती थी। वह पैसों के लिए कुछ भी कर सकती हैं।
-
केशव का आरोप था कि वह उन्हें नौकर की तरह ट्रीट करती थीं और उनका एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर भी था।
-
जबकि दीपशिख ने केशव पर पैसे मांगने और पिटाई का आरोप लगाई थीं। दीपशिखा ने तब केशव को उनके ही घर से निकाल बाहर किया था। साथ ही पुलिस कंप्लेन भी की थी।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/dilip-kumar-raj-babbar-and-these-stars-had-done-second-marriage-but-returned-to-the-first-wife/1764328/"> बड़े अरमानों से की थी दूसरी शादी, लेकिन लौट के वापस पहली पत्नी के पास आए थे ये सितारे</a> )
-
इस विवाद के बाद 8 महीने तक कपल अलग रहा, लेकिन फिर से शादी को एक मौका देने के लिए दोनों साथ रहने लगे। लेकिन बावजूद इसके दोनों के बीच कुछ भी सामान्य नहीं हो सकता और अंत में दोनों ने अपनी राहें अलग कर लीं। (All Photos: Social Media)
