-

रोहिताश गौड़ को सबसे ज्यादा पहचान किसी सीरियल से मिली तो वह है, भाभी जी घर पर हैं। लेकिन रोहिताश इस शो से पहले कई सीरियल और फिल्म में नजर आ चुके हैं। करीब 12 फिल्मों में रोहिताश अब तक काम कर चुके हैं।
-
मनमोहन तिवारी बनने से पहले रोहिताश गौड़ 2009 में लापतागंज सीरियल से जुड़े मुकुंदीलाल बने थे।
-
रोहिताश की पहली फिल्म 2001 में आई वीर सावरकर थी जिसमें वह वीर सावरकर के भाई का रोल निभाए थे।
-
इसके बाद वो प्रथा’, ‘पिंजर’, ‘धूप’, ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’, ‘लगे रहो मुन्नाभाई’, ‘ए वेडनेसडे’, ‘3 इडियट’, ‘अतिथि तुम कब जाओगे’ और ‘पीके में नजर आए थे।
-
इन सभी फिल्मों में रोहिताश के रोल की तारीफ तो हुई, लेकिन पहचान उन्हें भाभीजी शो से ही मिली।
-
मनमोहन तिवारी यानी रोहिताश दो बेटियों के पिता हैं।
-
Photos: Social Media