-
में अंगूरी भाभी के रोल से फेमस हुईं शुभांगी अत्रे रियल लाइफ में एक बेटी की मां हैं।
-
39 साल की शुभांगी अत्रे की शादी महज 19 साल की उम्र में साल 2000 में हुई।
-
39 साल की शुभांगी अत्रे की शादी महज 19 साल की उम्र में साल 2000 में हुई थी।
-
शुभांगी ने करियर की शुरुआत 2007 में सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ से की थी। इसमें उन्होंने पलछिन वर्मा का रोल प्ले किया था।
-
शुभांगी को बचपन से ही एक्टिंग और डांस में दिलचस्पी रही थी।
-
उन्होंने कथक सीखा है और अपने डांस के कारण वो कॉलेज में सभी की फेवरेट रहीं।
-
शुभांगी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह एक दर्शक की तरह भाभी जी घर पर देखा करती थीं, लेकिन उन्हें जब पता चला कि शिल्पा शिंदे इसे छोड़ रही हैं तो उन्होंने भी ऑडिशन के लिए अप्लाई कर दिया था।
-
Photos: Social Media