-
29 साल के विनय पाटिल को ट्रैवलिंग का बेहद शौक है। बेंगलुरु में रहने वाले विनय पेशे से आर्टिस्ट हैं और फिलहाल साउथ अमेरिका गए हैं। इस समय दुनिया की सैर पर निकले हैं विनय की खास बात है कि वह जहां भी जाते हैं उस जगह सिर के बल खड़े होकर फोटो खिचाते हैं और सोशल मीडिया पर डालते हैं। उनका यह अंदाज इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। (Photo: Vinay Pateel/Instagram)
-
अलग तरह की फोटो डालने वाले विनय पाटिल बताते हैं कि वह पहले कैमरे के सामने आने से बचते थे। इस पहले भी वह कई बार घूमने जा चुके हैं, मगर कोई फोटो नहीं खिंचाई (Photo: Vinay Pateel/Instagram)
-
विनय का कहना है कि इस तरीके से उन्हें फोटो खिंचवाने में कोई डर नहीं लगता। (Photo: Vinay Pateel/Instagram)
-
विनय ने यह भी बताया कि उन्होंने हेडस्टेण्ड्स के लिए कोई प्रेक्टिस नहीं की है। वह इसे नेचुरली करता हैं और उन्हें इसमें बड़ा मजा आता है। (Photo: Vinay Pateel/Instagram)
-
कोस्टा रिका में ली गई फोटो। (Photo: Vinay Pateel/Instagram)
-
कैलिफॉर्निया में Bigsby Bridge के पास बनी घाटी के पास की फोटो। (Photo: Vinay Pateel/Instagram)