-

कोरोना संक्रमण ने एक और कलाकार की जान ले ली। ‘अनफ्रीडम’ फेम राहुल वोहरा (Rahul Vohra)ओटीटी प्लेटफार्म पर एक नामी चेहरा बन चुके थे, लेकिन कोरोना संक्रमण से उनकी जान चली गई। दुख की बात ये है कि इस स्टार को ये अंदेशा हो गया था कि उसकी जान जाने वाली है और यही कारण है कि अपनी मौत से कुछ पहले उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट की थी। इस पोस्ट में एक्टर ने अपनी जान जाने की वजह बताई थी। क्या लिखा था इस एक्टर ने अपने एफबी पर आइए आपको बताएं।
-
राहुल वोहरा की कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आई थी और उनकी तबियत लगातार बिगड़ती जा रही थी। राहुल ने अपने सोशल मीडिया पर खुद के हॉस्पिटल में एडमिट होने का जिक्र किया था।
-
उत्तराखंड के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक लोकप्रिय चेहरा बन चुके राहुल नेटफ्लिक्स की सीरीज अनफ्रीडम में नजर आए थे। यही से उनकी पहचान बननी शुरू हुई थी।( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/covid-19-bollywood-celebrities-who-tested-positive-for-coronavirus/1373497/"> COVID 19 से बॉलीवुड भी नहीं रहा अछूता, ये सेलेब्स निकल चुके हैं कोरोना पॉजिटिव ' </a> )
-
लंबे वक्त तक कोरोना वायरस से मौत की जंग लड़ रहे राहुल अंत में जिंदगी से हार गए और इस बात की थिएटर डायरेक्टर और प्ले राइटर अरविंद गौहर (Arvind Gauhar) ने फेसबुक पर कर दी है।
-
बात दें कि राहुल ने शनिवार को फेसबुक पर एक मैसेज करके लोगों से मदद की अपील की थी और कहा था कि उन्हें बचाया जा सकता है। लेकिन मुश्किल दौर से गुजर रहे एक्टर लंबे समय तक ये जंग नहीं लड़ सके। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/entertainment-gallery/covid-19-actress-shama-sikander-corona-virus-died-boyfriend-cant-live-away-lockdown/1377892/"> कोरोना लॉक डाउन पर बॉलीवुड एक्ट्रेस का बयान- हालात बेहद डरावने हैं, शायद मैं मर जाती…’ </a> )
-
राहुल ने अपनी मौत पहले फेसबुक पर पोस्ट लिखा था कि, काश उन्हें भी अच्छा इलाज मिल जाता। एक्टर ने मरने से पहले फेसबुक पर लिखा, 'मुझे भी अच्छा ट्रीटमेंट मिल जाता तो मैं भी बच जाता। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/covid-19-bollywood-celebrities-who-tested-positive-for-coronavirus/1373497/"> COVID 19 से बॉलीवुड भी नहीं रहा अछूता, ये सेलेब्स निकल चुके हैं कोरोना पॉजिटिव ' </a>)
-
एक पेशेंट के तौर पर उन्होंने अपनी डिटेल्स इस पोस्ट में साझा की थीं। एक्टर ने लिखा, 'जल्द जन्म लूंगा और अच्छा काम करूंगा। अब हिम्मत हार चुका हूं। (All Photos: Social Media)