-
बॉबी देओल (Bobby Deol) स्टारर वेब सीरीज आश्रम (Ashram) को काफी पसंद किया गया है और अब इसका तीसरा पार्ट आश्रम 3 (Ashram 3) भी दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। इसमें बॉबी देओल ने बाबा निराला (Baba Nirala) का किरदार निभाया है। बाबा निराला इतना ताकतवर है कि उसके एक इशारे पर सरकार बन भी सकती है और गिर भी सकती है।
-
हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी वेब सीरीज या फिल्मों में ढोंगी बाबाओं की ताकतवर छवि को दिखाया गया हो। इससे पहले भी कई फिल्में ऐसी रही हैं जिनमें बाबा निराला (Baba Nirala) जैसे बाबाओं की ताकत को दिखाया गया है। इनके एक इशारे पर ही लोग कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं। (यह भी पढ़ें: ईशा गुप्ता ‘बाबा निराला’ से नहीं बल्कि सीरीज के इस कैरेक्टर से थीं प्रभावित, मिलते ही कही थी यह बात)
-
अजय देवगन (Ajay Devgan) स्टारर फिल्म सिंघम रिटर्न्स (Singham Returns) में अमोल गुप्ते ने बाबा का किरदार निभाया है। इसमें भी दिखाया गया है कि कैसे उनके फॉलोअर्स उनके एक इशारे पर कुछ भी करने को तैयार रहते हैं।
-
फिल्म ओ माय गॉड (OMG) में परेश रावल भगवान के खिलाफ केस लड़ते हैं लेकिन परेश रावल के खिलाफ कई बाबा एकजुट हो जाते हैं और फिर शुरू होता है संघर्ष।
-
फिल्म ग्लोबल बाबा (Global Baba) में दिखाया गया है कि किस तरह से एक फर्जी बाबा लोगों को बेवकूफ बनाकर उन्हें लूटता है और सत्ता पर काबिज होना चाहता है।
-
आमिर खान (Amir Khan) की फिल्म पीके (PK) में भी कुछ यही दिखाया गया है जिसमें एक बाबा के लाखों-करोड़ों भक्त हैं। जो बाबा कहते हैं, वही सच मानते हैं। इस किरदार को सौरभ शुक्ला ने निभाया है। (यह भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड को ड्रामेबाज मानती हैं इरा खान, आमिर खान की बेटी कुछ इस तरह बिताती हैं नुपुर संग क्वालिटी टाइम)
-
फिल्म धर्म संकट (Dharam Sankat) में नसीरुद्दीन शाह ने ढोंगी बाबा नील आनंद का किरदार निभाया है। (All Photos: Social Media)