-

आजकल डैंड्रफ यानी रुसी की समस्या बेहद आम है। बदलता मौसम, गलत हेयरकेयर रूटीन, प्रदूषण और केमिकल-युक्त शैंपू के इस्तेमाल से स्कैल्प पर खुजली, सूखापन और सफेद परतें जमने लगती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिना किसी केमिकल के भी डैंड्रफ को पूरी तरह खत्म किया जा सकता है? (Photo Source: Freepik)
-
आयुर्वेद में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं जो स्कैल्प को नेचुरली पोषण देते हैं और जड़ों को मजबूत बनाते हैं। इनमें सबसे प्रभावी है खट्टा दही, त्रिफला और भृंगराज से बना यह आयुर्वेदिक हेयर पैक। (Photo Source: Freepik)
-
आयुर्वेदिक एंटी-डैंड्रफ हेयर पैक: सामग्री
4–5 बड़े चम्मच खट्टा दही (रातभर रखा हुआ), 1 बड़ा चम्मच त्रिफला पाउडर, 1 बड़ा चम्मच भृंगराज पाउडर
(Photo Source: Pexels) -
कैसे बनाएं यह हेयर पैक? (Method)
सभी सामग्री को एक बाउल में मिलाएं और एक स्मूद पेस्ट बना लें। हेयर रूट्स पर अच्छी तरह लगाएं। उंगलियों की मदद से 2–3 मिनट हल्का मसाज करें। 30–45 मिनट तक ऐसे ही लगा रहने दें। गुनगुने पानी और किसी हल्के आयुर्वेदिक शैंपू से धो लें। (Photo Source: Freepik) -
इस आयुर्वेदिक पैक के फायदे (Benefits)
गहराई से स्कैल्प को हाइड्रेट करता है
खट्टा दही प्राकृतिक मॉइस्चराइजर है, जो सूखे स्कैल्प को नरमी और हाइड्रेशन देता है। (Photo Source: Freepik) -
स्कैल्प का pH संतुलित करता है
दही में मौजूद लैक्टिक एसिड स्कैल्प का pH सही रखता है, जिससे डैंड्रफ बनने की संभावना कम होती है। (Photo Source: Freepik) -
फंगल संक्रमण का इलाज
त्रिफला में एंटी-फंगल गुण होते हैं, जो स्कैल्प पर जमा फंगस और बैक्टीरिया को खत्म करते हैं। (Photo Source: Freepik)
(यह भी पढ़ें: आप भी गर्म पानी से धुलते हैं बाल? जानिए शाइन, स्ट्रेंथ और हेयर हेल्थ पर क्या पड़ता है असर) -
खुजली और इरिटेशन दूर करता है
यह पैक स्कैल्प को ठंडक देता है और सूजन को कम करता है। (Photo Source: Freepik) -
जड़ों को मजबूत बनाता है
भृंगराज बालों की जड़ों में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है, जिससे बाल गिरना भी कम होता है। (Photo Source: Freepik) -
फ्लेक्स और बिल्डअप हटाता है
स्कैल्प से जमा गंदगी, तेल और फ्लेक्स आसानी से निकल जाते हैं। (Photo Source: Freepik) -
हेयर ग्रोथ को तेज करता है
भृंगराज को ‘किंग ऑफ हेर्ब्स’ कहा गया है—यह बालों की लंबाई और घनापन दोनों बढ़ाता है। (Photo Source: Freepik) -
पूरी तरह प्राकृतिक और केमिकल-फ्री
इसमें कोई केमिकल, फ्रेगरेंस या प्रिजर्वेटिव नहीं होता—सिरदर्द, खुजली या रिएक्शन का खतरा भी नहीं। (Photo Source: Freepik) -
कितनी बार इस्तेमाल करें?
सबसे अच्छे परिणामों के लिए हफ्ते में 2–3 बार इस पैक का इस्तेमाल करें। (Photo Source: Freepik) -
सामग्री कैसे काम करती है?
खट्टा दही: स्कैल्प को हाइड्रेट, सॉफ्ट और pH-बैलेंस करता है।
त्रिफला पाउडर: स्कैल्प को डिटॉक्स करता है और फंगल इन्फेक्शन रोकता है।
भृंगराज पाउडर: जड़ों को मजबूत करता है और बालों की ग्रोथ बढ़ाता है। (Photo Source: Freepik)
(यह भी पढ़ें: सर्दियों में ठंडे पानी की जगह पिएं गुनगुना पानी, सेहत को मिलते हैं ये जबरदस्त फायदे)