-

Basant Panchami/Saraswati Puja 2020 Date, Timimg, Puja Vidhi, Mantra: साल 2020 में, वसंत पंचमी का त्योहार बुधवार 29 और 30 जनवरी को पड़ रहा है। यह 29 जनवरी को सुबह 10.45 बजे से शुरू होगी और 30 जनवरी को दोपहर 1.00 बजे समाप्त होगी। यह वह दिन है जिस दिन लोग देवी सरस्वती पूजा करते हैं। लोगों का ऐसा मानना है कि वसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा करने से विद्यार्थियों को बुद्धि और विद्या का वरदान प्राप्त होता है। इस दिन लोग पीले कपड़े पहनते हैं और पीले रंग के फूलों से मां सरस्वती की पूजा करते हैं। वहीं, कई स्कूलों में भी सरस्वती पूजा की जाती है। इसके अलावा बसंत पंचमी को सरस्वती पूजा के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन लोग पीले फूलों से भगवान की पूजा करते हैं और पीले रंग के कपड़े भी पहनते हैं।
-
बसंत पंचमी के मौके पर गुलाल लगाई जाती है: बसंत पंचमी के दिन पहली बार राधा-कृष्ण ने एक दूसरे को गुलाल लगाया था इसलिए बसंत पंचमी पर गुलाल लगाने की परंपरा भी चली आ रही है।
-
बसंत पंचमी 2020 का महत्व: बसंत पंचमी को श्रीपंचमी और सरस्वती पूजा के नाम से भी जाना जाता है। इसे सरस्वती जी के जन्मोत्सव के रूप में भी मनाया जाता है। धार्मिक मान्यतानुसार, इस दिन कामदेव और इनकी पत्नी रति धरती पर आए थे और प्रकृति में प्रेम रस का संचार किया था। इसलिए बसंत पंचमी के दिन देवी सरस्वती के साथ कामदेव और रति की पूजा का भी की जाती है।
-
बसंत पचंमी पूजा मुहूर्त और पूजा मंत्र: 29 जनवरी 2020 को 10:45 AM से 12:52 PM तक है। सरस्वती नमस्तुभ्यं वरदे कामरूपिणी, विद्यारम्भं करिष्यामि सिद्धिर्भवतु में सदा।।
-
बसंत पंचमी /सरस्वती पूजा सेलिब्रेशन: लोग पीले कपड़े पहनते हैं और ज्ञान, संगीत, कला सीखने के लिए हिंदू देवी सरस्वती की पूजा करते हैं। बसंत पंचमी अपने खाने के लिए लोकप्रिय है जैसे सोंदेश, खिचड़ी, राजभोग और मीठा केसर चावल। देश के कुछ हिस्सों में, बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर पतंगबाजी भी होती है
-
बसंत पंचमी की तिथि और समय: इस साल बसंत पंचमी या सरस्वती पूजा 29 और 30 जनवरी को मनाई जाएगी। हालांकि, इसकी शुरूआत 29 जनवरी को सुबह 10.45 बजे से 30 जनवरी को दोपहर 1.00 बजे तक मनाया जा सकता है।