-
धर्मेंद्र (Dharmendra) और हेमा मालिनी (Hema Malini) ने समाज के खिलाफ ही नहीं, बल्कि अपने-अपने परिवार के खिलाफ भी जाकर शादी की थी। धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे, इसलिए उन्हें इस्लाम धर्म अपना कर हेमा मालिनी से शादी करनी पड़ी थी। धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर (Prakash Kaur) और बेटे सनी देओल (Sunny Deol) ने उनकी हेमा संग शादी का बहुत विरोध किया था, लेकिन जब धर्मेंद्र नहीं मानें तो उनके परिवार ने हेमा मालिनी को लेकर एक बंदिश लगा दी। ये बंदिश आज तक हेमा मालिनी के लिए कायम है। हालांकि, हेमा और धर्मेंद्र की बेटियों ईशा देओल (Isha Deol) और अहाना देओल (Ahana Deol) पर ये बंदिश लागू नहीं रही है।
-
जब धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से शादी करने के लिए इस्लाम अपनाने का फैसला किय तो इससे बॉलीवुड में काफी बदनामी हुई। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/dharmendra-had-given-for-marriage-with-hema-malini-know-how-many-mehers-what-was-special-in-nikahnama/1756387/ ">धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी को बीवी बनाने के लिए दिए थे जानिए कितने मेहर, सनी देओल के पिता के निकाहनामे में थी ये खास बात </a> )
-
हेमा मालिनी ने बताया था कि वह धर्मेंद्र से प्यार करती थीं। इसलिए नहीं चाहती थीं कि वह जिससे प्यार करती हैं उसे मजबूर, दुखी या असमंजस की स्थिति में नहीं डाला जाए। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/ban-was-imposed-on-hema-malini-after-marrying-dharmendra-hope-of-meeting-brother-in-law-was-left-incomplete/1761330/ ">धर्मेंद्र से शादी करते ही हेमा मालिनी पर लग गई थी ये पाबंदी, देवर से मिलने की आस भी रह गई थी अधूरी</a> )
-
हेमा ने बताया था कि उनके परिवार से किसी को भी धर्मेंद्र के परिवार के घर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं थी।
-
हेमा ने यह भी बताया था कि अभय देओल के पिता और धर्मेंद्र के भाई अजीत देओल से उनके संबंध बहुत अच्छे थे। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/hema-malini-could-become-dharmendra-second-wife-only-after-fathers-death/1758115/ ">हेमा मालिनी के पिता ने जीते जी ड्रीमगर्ल को धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी नहीं दिया था बनने, मौत के बाद दोनों ने पढ़ा था निकाह </a> )
-
ईशा ने बताया था कि उनके पिता ने उन्हें फिल्मों में काम की इजाजत तो दे दी थी, लेकिन उसके साथ एक शर्त भी थी।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/meena-kumari-love-marriage-was-left-incomplete-tragedy-queen-was-broken-by-the-deception-met-by-kamal-amrohi-and-dharmendra/1761955/ "> अधूरी रह गई थी लव मैरिज करके भी धर्मेंद्र की इस एक्ट्रेस की प्यार पाने की ख्वाहिश, धोखा मिलने से हालत हो गई थी खराब </a> )
-
हेमा ने बताया कि उन्होंने तय किया कि यदि मां का रोल मिलेगा तो वह नहीं करेंगी, खास कर उन हीरो की मां का जिनकी वह कभी हिरोइन हुआ करती थीं।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/heman-dream-girl-love-story-when-dharmendra-pushed-by-hema-malini-father/1733187/ "> धर्मेंद्र को हेमा मालिनी के पिता ने मारा था धक्का, ही-मैन ने तब निकाली थी ड्रीमगर्ल से मिलने की ऐसी तरकीब </a> )
-
ईशा देओल ने किताब में बताया था कि वह अपने अंकल अजीत से मिलने के लिए बेकरार थीं तो उन्होंने सनी देओल को फोन किया और उनसे अनुमति मांगी। तब सनी देओल ने केवल ईशा को घर आकर चाचा अजीत से मिलने की इजाजत दे दी थी। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/hema-malini-step-grandson-karan-deol-is-afraid-of-sunny-deol-at-home-secrets-are-revealed-related-to-dharmendra/1756831/ ">हेमा मालिनी के सौतेले पोते करण देओल को घर में इस शख्स से लगता है डर, धर्मेंद्र और सनी देओल से जुड़े खोले कई राज </a> )
-
ईशा ने बताया था कि वह अजीत अंकल से मिलने के बाद पापा धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर से भी मिली थीं। ईशा ने बताया था कि वह जब उनके पैर छुईं तो उन्होंने उन्हें आशीर्वाद दिया था। (All Photos: Social Media)