-
Dharmendra and Nafisa Ali Sodhi Kissing Scene: बॉलीवुड में रोमांस की उम्र नहीं होती। बात रियल टाइम की हो या पर्दे की। बॉलीवुड एक्ट्रेस ने 50 साल की उम्र में खुद से 22 साल बड़े धर्मेंद्र के संग फिल्म में न केवल रोमांस किया, बल्कि किसिंग सीन भी दिए थे। अपने जमाने की मशहूर एक्ट्रेस रही नफीसा अली अपनी बोल्ड इमेज के लिए जानी जाती हैं। साल 2007 में जब फिल्म लाइफ इन मेट्रो रिलीज हुई तो नफीसा और धर्मेंद्र सीनियर सिटीजन थे और इस फिल्म में उनका रोमांस बेहद सेंसेशनल बन गया था।
-
नफीसा अली को ‘मेजर साब’, ‘लाइफ इन ए मेट्रो’, ‘गुजारिश’, ‘यमला पगला दीवाना’ जैसी कई शानदार फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है। ( प्रेग्नेंसी में इन एक्ट्रेसेस ने बिकिनी में फ्लांट किया था बेबी बंप, बोल्डनेस की कर दी थीं सारी हदें पार )
-
नफीसा अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), धर्मेंद्र (Dharmendra) और शशि कपूर (Shashi Kapoor) जैसे कई बड़े स्टार के साथ काम कर चुकी हैं, लेकिन ‘लाइफ इन मेट्रो’ फिल्म कर के उन्हें बहुत अलग अनुभूति हुई थी।
-
इस फिल्म को करते समय धर्मेंद्र 72 साल के और नफीसा 50 साल की थीं। इस फिल्म दोनों ने पुराने प्रेमी का किरदार निभाया था।( शादी से पहले प्रेग्नेंसी की चाहत, बिग बॉस की कंटेस्टेंट समेत इन 5 एक्ट्रेसेज ने उठाया ये कदम )
-
नफीसा ने धर्मेंद्र संग किसिंग सीन पर एक इंटरव्यू कहा था कि कहानी दो सीनियर फ्रेंड्स की थी, जो कई सालों बाद मिले थे।
-
नफीसा का कहना था कि दोनों पुराने प्रेमी थे और ये जिंदगी भर के रोमांस के बारे में था और वो सीन की डिमांड थी। ( 21 साल छोटी एक्ट्रेस संग अमिताभ बच्चन ने दिया था ऐसा बोल्ड सीन, फ़िल्म देखकर खुद ही शरमा गई थी सनी देओल की हीरोइन )
-
नफीसा अली ने ये भी बताया कि साल 2007 की फिल्म ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ के निर्देशक अनुराग बसु ने उन्हें समझाया कि ये सीन फिल्म के लिए कितना जरूरी है।
-
नफीसा ने उस किसिंग सीन के प्रभाव के बारे में बताया था कि एक बार एक यंग लड़की उनके पास आई थी ये बताने के लिए कि कैसे उन्होंने विधवा होने के बाद अपनी मां को दोबारा शादी नहीं करने दी थी, लेकिन इस फिल्म ने उसकी सोच बदल दी थी।(42 साल छोटी इस एक्ट्रेस के संग नसीरुद्दीन शाह ने दिया था जबरदस्त इंटीमेट सीन, बोल्डनेस की सारी हदें हुई थीं पार )
-
नफीसा का कहना था कि इस फिल्म के जरिये सोच को बदलना था। प्यार या घर बसाने की कोई उम्र नहीं होती है, यह समझना होगा। (All Photos: Social Media)
