-
बॉलीवुड की फिल्मों में बोल्ड और इंटीमेट सीन इन दिनों जरूर होते हैं, लेकिन 70 या 80 के दशक में न्यूड सीन फिल्माना बहुत बड़ी बात हुआ करती थी। राज कपूर (Raj Kapoor) की फिल्मों में ज्यादातर बोल्ड सीन हुआ ही करते थे। एक ऐसी ही फिल्म 70 के दशक में आई थी जिसमें महज 15 साल की उम्र एक्ट्रेस ने न्यूड सीन देकर हंगामा मचा दिया था। ये एक्ट्रेस थीं सिमी ग्रेवाल (Simi Garewal)। सिमि ग्रेवाल अपने बोल्ड इमेज के कारण हमेशा ही सुर्खियों रही हैं। करियर ही नहीं, पर्सनल लाइफ भी सिमी की हमेशा सुर्खियों में रही हैं। बात उनके अफेयर की हो या शादी की, दोनों ही जगह वह असफल रही हैं। 73 साल की सिमी से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें आइए आपको बताएं।
-
सिमी ग्रेवाल ने अपने जमाने की एक नहीं कई फिल्मों में बोल्ड सीन दिए थे। इसमें सबसे ज्यादा बोल्ड सीन था 70 के दशक में आई फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ में। ( सनी देओल के संग ऐश्वर्या राय ने दिया था बोल्ड सीन, डब्बे में चली गई थी साढ़े चार करोड़ की फिल्म )
-
सिमी ने इस फिल्म में न्यूड सीन दिया था। इसके बाद उनकी फिल्म ‘सिद्धार्थ’ आई थी और उसमें भी उनका काफी बोल्ड सीन था।
-
सिमी एक सफल प्रोड्यूसर और डायरेक्टर होने के साथ ही अपना टॉक शो “रेन्डेज़वस विथ सिमी ग्रेवाल”भी पेश करती हैं। इस शो में वह बड़ी हस्तियों और बॉलीवुड कलाकरों के जीवन के बारे में बातचीत करती हैं, लेकिन सिमी अपनी जिंदगी के बारे में बहुत बात नहीं करतीं। ( बोल्ड और इंटीमेट सीन देखकर जब धर्मेंद्र रह गए थे शॉक्ड, बॉबी देओल ने भाई सनी देओल को भी छोड़ दिया था पीछे )
-
सिमी का पालन-पोषण इंग्लैंड में हुआ और उनकी पढ़ाई-लिखाई न्यूलैंड हाउस स्कूल से हुई। 15 वर्ष की उम्र में सिमी फिल्मों में आईं और आते ही बोल्डनेस के कारण छा गई थीं। (सलमान खान के शो बिग बॉस में जब इन स्टार्स ने की थीं बोल्डनेस की हद पार, लिपलॉक कर मचाया था बवाल )
-
सिमी ग्रेवाल ने बिजनेसमैन रवि मोहन से शादी की थी, लेकिन शादी के कुछ सालों बाद ही दोनों का तलाक हो गया था। सिमी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें बच्चे न होने का बहुत अफसोस रहा है।
-
‘टाइम्स ऑफ इंडिया’के अनुसार सिमी का नाम मशहूर क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी से भी जुड़ा था, चार के रिलेशनशिप यहां भी टूट गया और मंसूर ने शर्मिला संग शादी कर ली थी। (64 की उम्र में अमिताभ बच्चन ने 19 साल की एक्ट्रेस संग दिया था बोल्ड सीन, 44 साल छोटी हीरोइन से किया था लिपलॉक )
-
-
सिमी और रविमोहन ने हालांकि तलाक शादी के दस साल बाद लिया था। शादी के बाद से सिमी ने दोबारा शादी नहीं की और 73 साल की उम्र में वह सिंगल रहकर ही ज्यादा खुश हैं। (All Photos: Social Media)