-
बॉबी देओल (Bobby Deol) ने आश्रम वेब सीरीज (Ashram Web Series) में ‘बाबा निराला’ (Baba Nirala) का किरदार निभा कर खूब वाहवाही लूटी है। दर्शकों ने उनके किरदार को बेहद पसंद किया है। हाल ही में इस वेब सीरीज का तीसरा पार्ट (Ashram 3) भी रिलीज हुआ है और उसे भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस वेब सीरीज में किसी से मिलते वक्त ‘जपनाम’ कहा जाता है और यह जपनाम भी काफी प्रसिद्ध हुआ है।
-
एक वक्त ऐसा था जब बॉबी देओल आश्रम के किरदार में इतना रच गए थे कि उन्हें थोड़ी परेशानी भी होने लगी थी।
-
दरअसल इसमें जपनाम शब्द का इतना इस्तेमाल कर लिया गया था कि जब भी वह किसी से मिलते थे तो हेलो, हाय या नमस्ते की जगह जपनाम ही कहते थे। (यह भी पढ़ें: Ashram 3 में इंटीमेट सीन देकर खूब लूटी वाहवाही, बॉबी देओल के बाद ईशा गुप्ता का इस एक्टर संग काम करने का है सपना)
-
बॉबी के मुताबिक जपनाम उनकी जुबान पर चढ़ गया था जिसकी वजह से हर मिलने वाले को मैं जपनाम ही कहता था।
-
इसे लेकर मुझे कई लोगों ने टोका और फिर मैंने इस पर ध्यान देना शुरू किया।
-
इसके अलावा बाबा निराला के किरदार से और कोई परेशानी नहीं हुई थी और ना ही किसी चीज की आदत लगी थी। (यह भी पढ़ें: Ashram 3: जब 80 किलो के पहलवान से भिड़ना अदिति पोहनकर को पड़ा महंगा, पम्मी पहलवान को आई थीं चोटें)
-
बता दें कि आश्रम वेब सीरीज के चौथे पार्ट की भी घोषणा कर दी गई है। यह अगले साल रिलीज होगा। (All Photos: Social Media)