-
आश्रम वेब सीरीज (Ashram Web Series) में भोपा स्वामी (Bhopa Swami) के किरदार से तारीफें बटोरने वाले एक्टर चंदन रॉय सान्याल (Chandan Roy Sanyal) के पास आज भले ही अच्छा काम हो लेकिन एक वक्त ऐसा था जब उन्हें काम के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ती थी। वह भी तब जब वह शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) स्टारर कमीने (Kaminey) जैसी फिल्म कर चुके थे। स्ट्रगल के दिनों में अन्य कई कलाकारों की तरह चंदन ने भी काफी परेशानियां झेली हैं। (Photo: Chandan Roy Sanyal Instagram)
-
चंदन रॉय सान्याल ने जागरण को दिए इंटरव्यू में यह कहा है कि स्ट्रगल के दिन उनके लिए भी आसान नहीं रहे हैं। (Photo: Chandan Roy Sanyal Instagram)
-
चंदन का कहना है कि विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘कमीने’ में मेरे काम को काफी नोटिस किया गया था और क्रिटिक्स से भी खूब तारीफ मिली थी। (Photo: Chandan Roy Sanyal Instagram)
-
तब मुझे लगा था कि अब मुझे काम मिलना शुरू होगा लेकिन इतनी तारीफें पाने के बाद भी मुझे काम नहीं मिला था। (Photo: Chandan Roy Sanyal Instagram) (यह भी पढ़ें: Ashram 3 में ईशा गुप्ता संग इंटीमेट सीन करते हुए नर्वस थे बॉबी देओल, इस तरह हुए थे कंफर्टेबल)
-
छोटे-छोटे किरदार मुझे ऑफर किए जा रहे थे लेकिन मैंने भी हार नहीं मानी थी और अपनी पूरी कोशिश करने में लगा हुआ था कि अच्छा काम मिले। (Photo: Chandan Roy Sanyal Instagram)
-
मैंने काम की तलाश में खूब ऑडिशन दिए और ऑडिशन भी बेहद अच्छे हो जाते थे लेकिन उसके बाद भी मुझे रिजेक्ट कर दिया जाता था। (Photo: Chandan Roy Sanyal Instagram)
-
चंदन का कहना है कि मुंबई में मेरा घर भी किराए का था और उसका समय पर किराया भरना बेहद जरूरी था। (Photo: Chandan Roy Sanyal Instagram)
-
अगर समय पर किराया नहीं भरता तो मकान मालिक मुझे वहां से बाहर निकाल देता इसलिए काम न मिलने की वजह से यह चिंता भी मुझे खाए जाती थी।
-
हालांकि धीरे-धीरे समय बदला और ओटीटी का समय आया। ओटीटी पर मैंने कई वेब सीरीज की लेकिन 2020 में जब आश्रम वेब सीरीज आई तो मेरी किस्मत बदल गई। (Photo: Chandan Roy Sanyal Instagram) (यह भी पढ़ें: Ashram 3: ‘भोपा स्वामी’ को सब्जी वाले से लेकर डिलीवरी बॉय तक मिलते ही कहते हैं ये बात, कुछ ऐसा होता है चंदन का रिएक्शन)
-
चंदन कहते हैं कि आश्रम में काम करने के बाद न सिर्फ लोग मुझे पहचानने लगे हैं बल्कि अब मुझे अच्छे ऑफर भी आने लगे हैं।