-

आश्रम वेब सीरीज (Ashram Web Series) में पम्मी पहलवान (Pammi Pehalwan) का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अदिति पोहनकर (Aditi Pohankar) ने अपनी अदाकारी से खूब तारीफें बटोरी हैं। अब वह जल्द ही वेब सीरीज She के दूसरे सीजन (She 2) में नजर आने वाली हैं। अदिति पोहनकर वैसे तो एथलिट रही हैं लेकिन आश्रम वेब सीरीज में पम्मी पहलवान का किरदार निभाना उनके लिए आसान नहीं था।
-
पहलवान का रोल प्ले करने के लिए अदिति ने रेसलर संग्राम सिंह से चार दिन की ट्रेनिंग ली थी।
-
इस ट्रेनिंग के दौरान और वेब सीरीज की शूटिंग करते हुए भी अदिति ने असली पहलवानों संग ही कुश्ती की थी। (यह भी पढ़ें: जब भोपा स्वामी को छोले भटूरे की वजह से खानी पड़ी थी डांट, ऐसा था बॉबी देओल के को-स्टार का रिएक्शन)
-
इस दौरान उनका मुकाबला एक 80 किलो की महिला पहलवान से भी हुआ था जबकि अदिति का खुद का वजन 59 किलो था।
-
जैसे ही कैमरा, रोल, एक्शन बोला गया, वैसे ही उस 80 किलो की पहलवान ने अदिति को उठाया और पटक दिया।
-
वह पहलवान भूल गई थीं कि यह शूटिंग चल रही है। इस दौरान अदिति को कंधे के पास मामूली चोट भी आई थी। (यह भी पढ़ें: Ashram 3 ही नहीं, ईशा गुप्ता ने इन वेब सीरीज और फिल्मों में भी पार की हैं बोल्डनेस की हदें, OTT पर कर सकते हैं स्ट्रीम)
-
कुछ दिन के आराम के बाद अदिति ने फिर से शूटिंग शुरू की और अपनी कुश्ती के सीन को पूरा किया। (All Photos: Social Media)