-
आश्रम 3 (Ashram 3) में ईशा गुप्ता (Esha Gupta) और बॉबी देओल (Bobby Deol) के बीच कई इंटीमेट सीन (Esha and Bobby Intimate Scene) दिखाए गए हैं। इन इंटीमेट सीन से आश्रम वेब सीरीज (Ashram Web Series) की पॉपुलैरिटी और बढ़ गई है। हालांकि बॉबी देओल और ईशा गुप्ता जितनी आसानी से इंटीमेट सीन करते हुए दिखाई दे रहे हैं, असल में यह करना उनके लिए आसान नहीं था। खासकर बॉबी देओल के लिए इंटीमेट सीन कर पाना काफी मुश्किल था।
-
इसका जिक्र बॉबी देओल ने हाल ही में स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में किया है और बताया है कि उनके लिए यह सीन करना कितना मुश्किल था।
-
बॉबी ने कहा कि आश्रम 3 में इंटीमेट सीन करते वक्त वह काफी नर्वस थे क्योंकि वह पहली बार इस तरह के सीन कर रहे थे।
-
बॉबी ने कहा कि जब दर्शक इस तरह के सीन देखते हैं तो उनके दिमाग में भी यह जरूर आता है कि आखिर यह लोग इतनी आसानी से इंटीमेट सीन कैसे कर लेते हैं। (यह भी पढ़ें: जब हर मिलने वाले को जपनाम कहने लगे थे बॉबी देओल, मुश्किल से छूटी थी आदत)
-
जबकि असल में इंटीमेट सीन करना बेहद मुश्किल होता है। हालांकि कलाकार यह जानते हैं कि किसी भी सीन को प्रोफेशनल तरीके से कैसे करना है।
-
बॉबी ने कहा कि मेरी को-स्टार ईशा गुप्ता बेहद प्रोफेशनल एक्टर है और वह हर एक सीन को परफेक्ट बनाने के लिए काफी मेहनत करती हैं। (यह भी पढ़ें: Ashram 3: ‘भोपा स्वामी’ को सब्जी वाले से लेकर डिलीवरी बॉय तक मिलते ही कहते हैं ये बात, कुछ ऐसा होता है चंदन का रिएक्शन)
-
इन सीन को भी परफेक्ट बनाने के लिए ईशा और बाकी टीम ने काफी मेहनत की तब जाकर मेरी नर्वसनेस कम हुई और मैं कंफर्टेबल हो गया। कंफर्टेबल होने की वजह से ही ये सीन अच्छे से शूट हो पाए।