-
बॉबी देओल (Bobby Deol) की गिनती उन कलाकारों में होती है जिनका कमबैक सुपरहिट रहा है। उन्होंने कमबैक करके रेस 3 (Race 3), आश्रम वेब सीरीज (Ashram Web Series), क्लास ऑफ 83 (Class of 83), लव हॉस्टल (Luv Hostel) सहित अन्य प्रोजेक्ट्स में काम किया है और इनमें बॉबी देओल (Bobby Deol) की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया है। 3 जून को उनकी आश्रम वेब सीरीज का तीसरा पार्ट आश्रम 3 (Ashram 3) रिलीज हुआ था और इसे भी दर्शकों ने काफी पसंद किया।
-
अब बॉबी ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया है कि वह अपनी किस फिल्म का सीक्वल देखना चाहते हैं या उनकी किस फिल्म का सीक्वल बनाया जा सकता है। (Photo: Bobby Deol Instagram)
-
दरअसल बॉबी देओल की हिट फिल्म गुप्त की रिलीज को 25 साल पूरे हो चुके हैं। इस मौके पर बॉबी देओल ने पिंकविला को इंटरव्यू दिया। इस फिल्म में बॉबी देओल के साथ काजोल और मनीषा कोइराला थीं।
-
इस इंटरव्यू में जब बॉबी देओल से पूछा गया कि उनकी किस फिल्म का सीक्वल बनाया जा सकता है तो इसके जवाब में बॉबी ने गुप्त का नाम लिया। (Photo: Bobby Deol Instagram) (यह भी पढ़ें: भगवान के कहने पर भी करण सिंह ग्रोवर से शादी नहीं टालना चाहती थीं जेनिफर विंगेट, एक्ट्रेस ने बयां की अपनी दीवानगी)
-
साथ ही बॉबी ने यह भी कहा कि गुप्त का सीक्वल बनाना थोड़ा मुश्किल होगा लेकिन सोल्जर फिल्म का सीक्वल बनाया जा सकता है। (Photo: Bobby Deol Instagram)
-
बॉबी कहते हैं कि किसी भी फिल्म का सीक्वल बनाने से पहले इस बात का डर रहता है कि वह फिल्म चलेगी या नहीं। (Photo: Bobby Deol Instagram) (यह भी पढ़ें: IMDb ने जारी की 2022 की अब तक की टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट, लगातार फ्लॉप के बावजूद 6 फिल्में बॉलीवुड की)
-
उन्होंने कहा कि गुप्त को दर्शकों से खूब प्यार मिला था और यह उस वक्त की हिट फिल्म थी लेकिन पता नहीं सीक्वल बनने के बाद यह हिट होगी या फ्लॉप। (Photo: Bobby Deol Instagram)