-
आश्रम वेब सीरीज (Ashram Web Series) अपनी कहानी की वजह से तो चर्चा में रही ही है, साथ ही बोल्ड सीन (Ashram Bold Scene) को लेकर भी वेब सीरीज की चर्चा होती रही है। इस वेब सीरीज के पहले पार्ट से लेकर आश्रम 3 (Ashram 3) तक, कई एक्ट्रेस ने इसमें बोल्ड सीन दिए हैं। रियल लाइफ में भी यह एक्ट्रेस काफी बोल्ड हैं लेकिन इनका साड़ी लुक और भी कमाल है। साड़ी में भी यह एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत नजर आती हैं। आइये डालते हैं एक नजर –
-
ईशा गुप्ता ने आश्रम 3 में बाबा निराला बने बॉबी देओल के साथ इंटीमेट सीन दिए हैं और इनकी हर तरफ चर्चा रही थी। (Photo: Esha Gupta Instagram)
-
एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी भी बॉबी देओल के साथ इस वेब सीरीज में काफी बोल्ड सीन कर चुकी हैं। (Photo: Tridha Choudhary Instagram)
-
आश्रम 3 में अनुरिता झा ने कुछ बोल्ड सीन दिए हैं। इसके बारे में एक्ट्रेस ने बात भी की थी और कहा था कि यह सीन करने से पहले उन्होंने अपने पिता से अनुमति ली थी। (Photo: Anurita Jha Instagram) (यह भी पढ़ें: Ashram 3 की त्रिधा चौधरी को राशन खरीदते हुए मिला था रोल, कुछ यूं बनी थीं बॉबी देओल की ‘बबीता’)
-
आश्रम वेब सीरीज में एक्ट्रेस अदिति पोहनकर ने पम्मी पहलवान का किरदार निभाया है। आश्रम 3 में उन्होंने अपने साथी किरदार अक्की के साथ कुछ रोमांटिक सीन दिए हैं। (Photo: Aaditi Pohankar Instagram)
-
अनुप्रिया गोयंका को वेब सीरीज में अपने बॉयफ्रेंड एसआई उजागर सिंह संग रोमाटिंक सीन करते हुए दिखाया गया था। (Photo: Anupriya Goenka Instagram) (यह भी पढ़ें: जब अच्छे ऑडिशन के बाद भी रिजेक्ट हो जाते थे Ashram 3 के ‘भोपा स्वामी’, छत छिन जाने का भी सताता था डर)
-
परिणिता सेठी ने आश्रम वेब सीरीज में साध्वी माता का किरदार निभाया है। (Photo: Parinita Sethi Instagram)