-
आजकल वेब सीरीज (Web Series) को फिल्मों से भी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। मिर्जापुर (Mirzapur), सेक्रेड गेम्स (Sacred Games), पाताल लोक (Paatal Lok) और पंचायत 2 (Panchayat 2) सहित तमाम ऐसी वेब सीरीज हैं जिसके लोग फैन हैं। इन्हीं वेब सीरीज में कई कैरेक्टर ऐसे होते हैं जिनकी नाम जितना अजीबो-गरीब (Unusual Character Name) होता है, उतना ही उस कैरेक्टर को पसंद किया जाता है। आश्रम (Ashram) वेब सीरीज में भोपा स्वामी (Bhopa Swami) के किरदार की बात करें तो जितना इनका नाम अलग है, उतना ही इनके किरदार को लोगों ने पसंद किया है। आश्रम 3 भी एमएक्स प्लेयर (Ashram 3 on MX Player) पर रिलीज हो चुकी है और इसमें भी इनके किरदार को बेहद सराहा जा रहा है।
-
Paatal Lok: वेब सीरीज पाताल लोक को भी दर्शकों ने खूब सराहा और इसका अब अगला पार्ट भी आने वाला है। इसमें हथौड़ा त्यागी किरदार लोगों को पसंद आया था। वह हथौड़े से लोगों का मर्डर किया करता था।
-
Panchayat 2: हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज पंचायत 2 में बनराकस का किरदार भी चर्चा में है। किरदार का नाम भले ही अजीब हो लेकिन इसे लोग पसंद काफी कर रहे हैं।
-
Gullak: वेब सीरीज गुल्लक में सुनीता राजवर ने जो किरदार प्ले किया था, उसे नाम ही नहीं दिया गया था। पूरी सीरीज में उन्हें केवल बिट्टू की मम्मी के नाम से ही बुलाया गया और यह किरदार भी दर्शकों को खूब भाया।
-
Paatal Lok: पाताल लोक में ही जगजीत संधू ने टोपे सिंह का रोल प्ले किया था। यह हथौड़ा त्यागी के साथ मिलकर क्राइम करने जाता है।
-
Gullak: गुल्लक वेब सीरीज में शिवंकित सिंह परिहार ने जो किरदार प्ले किया है, उसका नाम गुल्लक है।इस किरदार को भी खूब सराहा गया।
-
इन किरदारों के नाम भले ही अजीब हैं लेकिन इन्होंने अपनी एक्टिंग से वेब सीरीज में जान डाल दी। (All Photos: Social Media)