-
आश्रम वेब सीरीज (Ashram Web Series) में भोपा स्वामी (Bhopa Swami) के किरदार से खूब तारीफें पाने वाले चंदन रॉय सान्याल (Chandan Roy Sanyal) को आश्रम 3 (Ashram 3) के लिए भी काफी तारीफें मिल रही हैं। आश्रम में भोपा स्वामी का किरदार जितना खतरनाक दिखाया गया है, उतना ही वह असल जिंदगी में शांत स्वभाव के हैं।
-
चंदन की अभी शादी नहीं हुई है लेकिन वह शादी करना चाहते हैं और किसी के प्यार में पड़ना चाहते हैं।
-
दरअसल हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान भोपा स्वामी यानि कि चंदन रॉय सान्याल ने कहा है कि वह भी अब किसी के प्यार में पड़ना चाहते हैं और चाहते हैं कि कोई उन्हें भी प्यार करे। (यह भी पढ़ें: जब भोपा स्वामी को छोले भटूरे की वजह से खानी पड़ी थी डांट, ऐसा था बॉबी देओल के को-स्टार का रिएक्शन)
-
चंदन ने यह भी कहा कि यदि उन्हें किसी से प्यार हो जाता है और शादी का प्लान बनता है तो वह डेस्टिनेशन वेडिंग ही करेंगे।
-
चंदन ने तो यहां तक प्लानिंग की है कि वेडिंग में उनकी एंट्री कैसे होगी और उनके परिवार वालों की एंट्री कैसे होगी।
-
चंदन का कहना है कि जिस तरह से देवदास फिल्म में वेडिंग का सीन क्रिएट किया गया था, ठीक उसी तरह वह अपनी शादी में भी करेंगे। (यह भी पढ़ें: ईशा गुप्ता ‘बाबा निराला’ से नहीं बल्कि सीरीज के इस कैरेक्टर से थीं प्रभावित, मिलते ही कही थी यह बात)
-
अगले साल आश्रम 4 (Ashram 4) पर रिलीज हो रही है। इसमें भोपा स्वामी का किरदार और भी खतरनाक होने वाला है। (All Photos: Social Media)
