-
आश्रम वेब सीरीज (Ashram Web Series) के पहले और दूसरे पार्ट की तरह आश्रम 3 (Ashram 3) को भी काफी पसंद किया जा रहा है। आश्रम 3 में कुछ नए किरदारों की भी एंट्री हुई है जिनमें से ईशा गुप्ता (Esha Gupta in Ashram 3) भी एक हैं। इस वेब सीरीज में भोपा स्वामी (Bhopa Swami) का किरदार निभा सुर्खियां बटोरने वाले एक्टर चंदन रॉय सान्याल (Chandan Roy Sanyal) के साथ एक बेहद मजेदार किस्सा जुड़ा है।
-
दरअसल चंदन को छोले भटूरे बेहद पसंद हैं। यह उनका सबसे पसंदीदा खाना (Bhopa Swami Favorite Food) है। वह कहीं भी हों, दिल्ली के छोले भटूरे को खूब मिस करते हैं।
-
चंदन जब इस वेब सीरीज की शूटिंग कर रहे थे तो उन्होंने टीम से कहकर छोले भटूरे मंगवाए थे और बेहद चाह से एक कमरे में अकेले बैठे छोले भटूरे खा रहे थे।
-
चंदन मजे से छोले भटूरे खा रहे थे और वहां बाहर शूटिंग के लिए डायरेक्टर प्रकाश झा उन्हें ढूंढ रहे थे।
-
जब प्रकाश झा को पता चला कि चंदन एक कमरे में बैठे छोले भटूरे खा रहे हैं तो वह तुरंत वहां पहुंच गए।
-
जैसे ही डायरेक्टर ने चंदन को देखा तो वह उस पर भड़क गए और उन्हें खूब डांटा। जब डायरेक्टर चंदन को डांट रहे थे, उस वक्त चंदन के मुंह में छोले भटूरे थे और वह समझ नहीं पा रहे थे कि इसे खाएं या नहीं।
-
इतना ही नहीं, जब प्रकाश झा उन्हें डांटकर और नाराज होकर जाने लगे तो चंदन ने आवाज देकर कहा कि सर आप भी खा लीजिए। इस पर प्रकाश झा को और गुस्सा आया और उन्होंने चंदन को और डांटा। (All Photos: Chandan Roy Sanyal Instagram)