-
आश्रम वेब सीरीज (Ashram Web Series) में बबीता (Babita in Ashram) का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhary) ने अपनी एक्टिंग से खूब तारीफें पाई हैं। इस वेब सीरीज में बॉबी देओल के साथ उनके बोल्ड सीन (Tridha Choudhary Bold Scene) की काफी चर्चा हुई है। हालांकि बेहद कम लोग ही जानते हैं कि त्रिधा चौधरी को इस किरदार को पाने में कोई मेहनत नहीं करनी पड़ी थी बल्कि यह रोल उनके पास खुद आया और कुछ ही देर में फाइनल हो गया था।
-
दरअसल त्रिधा चौधरी ने इस किरदार के लिए ऑडिशन नहीं दिया था बल्कि उन्हें ग्रोसरी शॉपिंग करते हुए यह रोल मिला था।
-
त्रिधा के अनुसार प्रकाश झा की असिस्टेंट डायरेक्टर माधवी मुझे ग्रोसरी स्टोर में मिली थीं जहां मैं घर के लिए कुछ सामान ले रही थीं।
-
माधवी ने त्रिधा को देखा और पूछा कि तुम मुंबई वापस आ गई, इस पर त्रिधा ने कहा हां, कुछ दिन पहले ही। (यह भी पढ़ें: Ashram 3: 20 रोल ठुकरा कर चंदन रॉय सान्याल ने चुना था भोपा स्वामी का किरदार, अब रोमांटिक रोल करने की है चाहत)
-
त्रिधा का कहना है कि माधवी ने मुझे कहा कि मेरे पास तुम्हारे लिए एक किरदार है और मेरी टीम तुम्हें कॉल करेगी।
-
कुछ देर बाद ही त्रिधा को माधवी की टीम से कॉल आया और किरदार को लेकर डिस्कशन हुई। (यह भी पढ़ें: Ashram 3: जब हर मिलने वाले को जपनाम कहने लगे थे बॉबी देओल, मुश्किल से छूटी थी आदत)
-
कुछ देर की डिस्कशन के बाद त्रिधा इस किरदार के लिए मान गईं और उन्हें बबीता का यह रोल मिल गया। (All Photos: Social Media)