-
आश्रम 3 (Ashram 3) में ईशा गुप्ता (Esha Gupta) के किरदार सोनिया ने बोल्डनेस का तड़का लगा दिया है। इसमें ईशा ने कई इंटीमेट सीन (Esha Gupta Intimate Scene in Ashram 3) दिए हैं जिनकी खूब चर्चा है। ईशा गुप्ता ने साल 2012 में फिल्म ‘जन्नत 2’ (Jannat 2) से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इससे पहले ईशा को भी काम के लिए स्ट्रगल करना पड़ा था। कई बार ईशा के पास घर का किराया भरने के लिए भी पैसे नहीं होते थे।
-
ईशा गुप्ता के अनुसार स्ट्रगल के दिनों में वह ऑटो से एक जगह से दूसरी जगह जाया करती थीं।
-
साथ ही वह मुंबई में किराए के घर में रह रही थीं जिसका किराया काफी ज्यादा था। कई बार ऐसा होता था जब उनके पास किराए के लिए पैसे नहीं होते थे।
-
ऐसे में ईशा गुप्ता अपनी कजिन सिस्टर से मदद लेती थीं और उन्हें यह भी कह देती थीं कि वह उनके पिता को न बताए। (यह भी पढ़ें: ईशा गुप्ता ‘बाबा निराला’ से नहीं बल्कि सीरीज के इस कैरेक्टर से थीं प्रभावित, मिलते ही कही थी यह बात)
-
ईशा के अनुसार अगर पिता को यह पता चलता कि किराए के लिए पैसे नहीं हैं तो वह पिता उन्हें वापस घर बुला लेते।
-
ईशा का कहना है कि मैंने इतनी पढ़ाई की थी कि अगर मैं जॉब करना चाहती तो मुझे बेहद अच्छी जॉब मिल सकती थी।
-
लेकिन मैं जॉब नहीं करना चाहती थी बल्कि फिल्मों में अपना करियर बनाना चाहती थी जिस वजह से मुंबई आई थी। (यह भी पढ़ें: Ashram 3 ही नहीं, ईशा गुप्ता ने इन वेब सीरीज और फिल्मों में भी पार की हैं बोल्डनेस की हदें, OTT पर कर सकते हैं स्ट्रीम)
-
ईशा के मुताबिक जब 2012 में फिल्म जन्नत 2 की तो मेरी किस्मत रातों रात बदल गई थी क्योंकि फिल्म रिलीज होने के बाद मुझे लोग पहचानने लगे थे और मुझे काम मिलने लगा था। (All Photos: Esha Gupta Instagram)