-
आश्रम वेब सीरीज (Ashram Web Series) के तीसरे पार्ट (Ashram 3) में इंटीमेट सीन देकर एक्ट्रेस ईशा गुप्ता (Esha Gupta Intimate Scene in Ashram 3) चर्चा में बनी हुई हैं। आश्रम 3 में उनके किरदार का नाम सोनिया (Esha Gupta as Sonia) है। आश्रम वेब सीरीज में बॉबी देओल (Bobby Deol) के बाबा निराला (Baba Nirala) के किरदार से हर कोई प्रभावित है लेकिन ईशा गुप्ता बाबा निराला से नहीं बल्कि किसी और किरदार से प्रभावित थीं।
-
साथ ही ईशा गुप्ता ने इस वेब सीरीज के पहले पार्ट को अपने पिता के साथ देखा था और उसके बाद से ही ईशा इसमें काम करना चाहती थीं।
-
खैर आपको बता दें कि ईशा गुप्ता इस वेब सीरीज के जिस किरदार से सबसे ज्यादा प्रभावित थीं, वह कोई और नहीं बल्कि भोपा स्वामी (Bhopa Swami in Ashram 3) थे। (यह भी पढ़ें: जब भोपा स्वामी को छोले भटूरे की वजह से खानी पड़ी थी डांट, ऐसा था बॉबी देओल के को-स्टार का रिएक्शन)
-
ईशा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया था कि बाबा निराला का किरदार सभी का पसंदीदा है लेकिन उनका सबसे पसंदीदा किरदार भोपा स्वामी (Esha Gupta Favorite Character Bhopa Swami) है।
-
भोपा स्वामी के किरदार को चंदन रॉय सान्याल ने निभाया है। ईशा ने यह भी बताया है कि जब वह पहली बार चंदन से मिली थीं तो उन्होंने क्या कहा था।
-
ईशा का कहना है कि जब वह पहली बार चंदन से मिली थीं तो सबसे पहले उन्हें जपनाम कहा था।
-
ईशा गुप्ता कहती हैं कि इस वेब सीरीज में काम करना उनका सपना था और जब आश्रम 3 के लिए उनके पास डायरेक्टर का फोन आया तो उन्होंने तुरंत हां कर दी। ((यह भी पढ़ें: Ashram 3 की ‘बबीता’ को दो सिंगर की मौत से लगा डर, जानिए क्या बोलीं एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी) (All Photos: Social Media)