-
Ashram 3 Actress Esha Gupta: ईशा गुप्ता (Esha Gupta) ने आश्रम 3 (Ashram 3) में एंट्री करके बोल्डनेस का तड़का लगा दिया है। इसमें उनके किरदार का नाम सोनिया (Sonia in Ashram 3) है जो बाबा निराला (Baba Nirala) की इमेज मैनेजर बनी हुई हैं। ईशा ने अपने इस किरदार से खूब वाहवाही लूटी है और बॉबी देओल के साथ कई इंटीमेट सीन (Esha Gupta Intimate Scene in Ashram 3) दिए हैं।
-
अब ईशा गुप्ता ने एक इंटरव्यू में बताया है कि किस एक्टर और डायरेक्टर संग काम करने का उनका सपना है।
-
ईशा ने आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में यह कहा है कि एक्टर जयदीप अहलावत संग काम करने का उनका सपना है। (यह भी पढ़ें: Ashram 3 ही नहीं, ईशा गुप्ता ने इन वेब सीरीज और फिल्मों में भी पार की हैं बोल्डनेस की हदें, OTT पर कर सकते हैं स्ट्रीम)
-
जयदीप अहलावत ने पाताल लोक वेब सीरीज में हाथीराम चौधरी का किरदार निभाया है जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था।
-
ईशा का कहना है कि जयदीप अहलावत बेहद दिलचस्प अभिनेता हैं और मैं चाहती हूं कि उनके साथ किसी प्रोजेक्ट में काम करूं।
-
वहीं ईशा ने फिल्ममेकर को लेकर भी अपनी पसंद जाहिर की है। उनका कहना है कि वह फिल्ममेकर अमित शर्मा संग काम करना चाहती हैं। (यह भी पढ़ें: Ashram 3 से पहले इन फिल्मों में भी रहा है ढोंगी बाबाओं का बोलबाला, कोई सत्ता तो कोई पैसों के लिए बना बाबा)
-
ईशा अमित के साथ सॉन्ग ‘मैं रहूं या ना रहूं’ कर चुकी हैं लेकिन अब वह उनके साथ कोई वेब सीरीज या फिल्म करने की इच्छा रखती हैं। (All Photos: Social Media)
