-
बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने के लिए अभिनेत्रियों को कई तरीके के गुण सीखने पड़ते हैं। सारा अली खान (Sara Ali Khan) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) जहां क्लासिकल डांस में पारंगत हैं तो वहीं शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) ट्रेंड बेली डांसर हैं। कुछ एक्ट्रेसेस ऐसी भी हैं जो पोल डांस में पारंगत हैं। आइए डालते हैं एक नजर:
-
यामी गौतम ने फिटनेस परपज से पोल डांस सीखा था।
-
अलाया फर्नीचरवाला भी अच्छी पोल डांसर हैं। अपनी कला वह फिल्म में दिखा चुकी हैं।
-
फिल्मों से गायब हो चुकीं एक्ट्रेस स्माइली सूरी तो अब दूसरों को भी पोल डांस सिखाती हैं।
-
कृति खरबंदा भी खुद को फिट रखने के लिए नियमित तौर पर पोल डांस करती हैं।
-
मलाइका अरोड़ा कितनी अच्छी पोल डांसर हैं ये किसी से छिपा नहीं है।
-
जैकलीन फर्नांडीज भी पोल डांस में पारंगत हैं। वह अकसर अपने वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं।
-
ईशा गुप्ता ने भी पोल डांस सीखा है। अब वह इसे रोज करती हैं।
-
एक्ट्रेस जरीन खान ने फिल्म हेट स्टोरी 2 के लिए पोल डांस सीखा था।
-
पोल डांस के मामले में नेहा पेंडसे भी पीछे नहीं हैं। उनके कई वीडियोज में वह पोल डांस करती दिख रही हैं।