-
फिल्म और राजनीति ही नहीं राजेश खन्ना के और भी थे कई शौक, ‘काका’ ने इस कंपनी में लगाई थी बहुत रकम
-
राजेश खन्ना अपनी फ़िल्मों में निभाए गए किरदारों से लोगों के दिलों में उतर गए थे और यही कारण है कि आज भी राजेश खन्ना का चार्म उनके फैंस में बना हुआ है।( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rajesh-khanna-interesting-facts-akshay-kumar-mil-dimple-kapadia-husband-never-did-work-on-sunday-amitabh-bachchan-costar-revealed/1716258/"> कुछ भी हो इस दिन काम नहीं करते थे राजेश खन्ना, दिनभर डिंपल कपाड़िया और ट्विंकल के साथ बिताते थे वक्त</a> )
-
राजेश खन्ना का असली नाम जतिन खन्ना था। अपने अंकल के कहने पर उन्होंने नाम अपना नाम बदल कर राजेश खन्ना कर लिया था। 1969 से 1975 के बीच राजेश ने कई सुपरहिट फ़िल्में दीं और यही कारण था कि उन फ़िल्म इंडस्ट्री में राजेश को प्यार से काका कहा जाता था। जब वे सुपरस्टार थे तब एक कहावत बड़ी मशहूर हुई- 'ऊपर आका और नीचे काका'।
-
राजेश खन्ना का स्टारडम इतना बढ़ चुका था कि उनके घर के बाहर से लेकर अंदर तक डॉयरेक्टरों की भीड़ लगी रहती थी। हर डायरेक्टर चाहता था कि उनकी फिल्म में राजेश खन्ना ही हीरो हों। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-rajesh-khanna-made-fun-of-wearing-amitabh-bachchan-saree/1715643/"> राजेश खन्ना ने अमिताभ बच्चन के साड़ी पहनने पर कहा था-दौलत के लिए नहीं पहन सकते सूट-सलवार</a> )
-
रोमांटिक हीरो की इमेज वाले राजेश दिल के मामले में भी रोमांटिक रहे। अंजू महेन्द्रू से लेकर टीना मुनीम तक से उनके अफेयर के चर्चे रहे थे। हालांकि शादी उन्होंने डिंपल कपाड़िया से की थी, लेकिन उनके साथ भी उनके रिश्ते बाद में बहुत अच्छे नहीं रहे थे।
-
रोमांटिक हीरो की इमेज वाले राजेश दिल के मामले में भी रोमांटिक रहे। अंजू महेन्द्रू से लेकर टीना मुनीम तक से उनके अफेयर के चर्चे रहे थे। हालांकि शादी उन्होंने डिंपल कपाड़िया से की थी, लेकिन उनके साथ भी उनके रिश्ते बाद में बहुत अच्छे नहीं रहे थे।
-
असल में काका को लॉटरी का शौक था और इस लॉटरी से उन्होंने बंपर कमाई भी की थी। लॉटरी का शौक रखते थे राजेश खन्ना और लॉटरी कंपनी में बहुत रकम लगाई थी। (All Photos: Social Media)