-
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) में बहुत अच्छी बॉडिंग है। कई बार इनकी दोस्ती पब्लिकली भी देखने को मिलती है। हमेशा सीरियस नजर आने वाले रणबीर कपूर कई बार अनुष्का शर्मा के साथ इंटरव्यू के दौरान मजाक करते रहते हैं, लेकिन एक बार उनका एक मजाक अनुष्का को भारी पड़ गया था। अनुष्का के साथ उन्होंने एक ऐसी घिनौनी हरकत कर दी जिससे एक्ट्रेस नाराज हो गईं और कस के उन्हें डांट लगा दी थी।क्या था ये पूरा किस्सा आइए आपको बताएं।
-
हाल ही में एक यूट्यूब यूजर ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें रणबीर की एक हरकत सामने आई है। इस वीडियो में रणबीर ने ऐसा कुछ किया जिससे अनुष्का नाराज हो गईं। वीडियो में अनुष्का रणबीर के साथ किसी फंक्शन पर नजर आ रही हैं। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-virat-kohli-wife-anushka-sharma-slapped-rishi-kapoor-son-ranbir-kapoor-on-the-set/1680168/ "> जब अनुष्का शर्मा ने रणबीर कपूर को लगा दिया था जोरदार थप्पड़, सेट पर हो गई थी बहस </a> )
-
एक इंटरव्यू के दौरान रणबीर अपनी नाक में उंगली कर रहे होते हैं और नाक में उंगली करने के बाद वह पहले अपने कोट फिर अनुष्का के कोट में हांथ पोंछ देते हैं।
-
यह देखते ही अनुष्का घिन्ना जाती हैं और रणबीर को बोलती हैं कि, ‘यह हमेशा नाक में उंगली करता है जैसे अभी कर रहा है। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/sports-gallery/virat-kohli-was-blushing-when-he-said-something-to-anushka-sharma-in-the-first-meeting/1686396/ "> विराट कोहली ने पहली मुलाकत में अनुष्का शर्मा से कह दिया था कुछ ऐसा, बाद में खुद ही गए थे झेंप </a> )
-
इसके बाद रणबीर ने अपना हाथ अनुष्का के कोट में पोंछ दिया। इससे अनुष्का और नाराज हो गईं और कहा कि, क्या तुम रुकोगे? ये मेरा ड्रेस भाड़े का है।
-
इतना कहने के बाद अनुष्का को अहसास हो गया कि वह कैमरे पर हैं तो तुंरत ही खुद को संभालते हुए कहा कि, नहीं ये ड्रेस उनका खुद का है। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/see-virat-kohli-and-anushka-sharma-palace-like-house-and-collection-of-cars/1687474/ "> 1200 करोड़ है विराट-अनुष्का की नेट वर्थ, महल जैसा नजर आता है कपल का घर, देखें उनकी कारों का कलेक्शन </a> )
-
बता दें कि यह वीडियो ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के प्रमोशन्स के दौरान का था, लेकिन इन दिनों ये सोशल मीडिया पर फिर से वायरल होने लगा है। (All Photos: Social Media)
