-
विश्वविख्यात म्यूजिशियन अनुष्का शंकर ने अपने फैंस के साथ अपनी जिंदगी का बेहद दर्द भरा वाकया शेयर किया है। अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखकर बताया है कि उनके शरीर से उनके गर्भाशय को निकाल दिया गया है। उन्होंने बताया है कि अगर ऐसा ना किया जाता तो उनकी जान भी जा सकती थी। हालांकि यूट्रस निकलवा देने के बाद भी वो बहुत से चीजों को लेकर डरी हुई हैं। देखिए अनुष्का ने अपनी फीलिंग्स को किस तरह से शब्दों में बयां किया है। (All Pics: Anushka Shankar Instagram)
-
पंडित रविशंकर की बेटी अनुष्का शंकर ने लिखा कि, 'अब मेरे पास गर्भाशय नहीं है। मेरी डबल सर्जरी हुई है। गर्भाशय में दिक्कत की वजह से डॉक्टर्स को मेरा ऑपरेशन करना पड़ा। सर्जरी की वजह से मेरा पेट इतना बढ़ गया जैसे 6 महीने प्रेग्नेंट महिला का होता है। मेरे पेट में कुल 13 ट्यूमर थे।'
-
अनुष्का शंकर ने ये भी लिखा कि जब उन्हें पता चला कि उन्हें अपना यूट्रस निकलवाना होगा तब वह कुछ समय के लिए डिप्रेशन में चली गई थीं।
अनुष्का ने पोस्ट सर्जरी अपने डर के बारे में भी खुल कर लिखा। अनुष्का ने लिखा- बीमारी के बारे में जानने के बाद मुझे बच्चे ना पैदा कर पाने का सोचकर काफी डर लगा। सर्जरी के समय मौत का डर और मेरे बच्चों से उनकी मां के दूर होने का डर भी मुझे सताने लगा था। मेरी सेक्स लाइफ पर होने वाले असर का भी मुझमें डर था। -
अनुष्का ने बताया कि अपने डर के बारे में उन्होंने अपने करीबियों से बात की तो पता चला कि दुनिया में ऐसी ढेरों महिलाएं हैं जिन्होंने इस तरह की सर्जरी करवाई है।
-
बता दें कि अनुष्का शंकर ने सात साल पहले ब्रिटिश डायरेक्टर जो राइट से शादी की थी। साल 2018 में दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया। अनुष्का के जो राइट से दो बच्चे हैं।