-
एक्ट्रेस रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने वैसे तो कई टीवी शो में काम किया है लेकिन उनके मौजूदा टीवी शो ‘अनुपमा’ (Anupamaa) को देशभर में काफी पसंद किया जा रहा है। टीआरपी (Anupamaa TRP) के मामले में रूपाली का यह शो लंबे समय से पहले नंबर पर बना हुआ है। हालांंकि एक समय था जब उनके पिता अनिल गांगुली (Rupali Ganguly Father Anil Ganguly) उन्हें एक्टिंग में नहीं आने देना चाहते थे जबकि वह खुद एक नामी डायरेक्टर और स्क्रीन राइटर रहे हैं। साथ ही शाम 7 बजे के बाद रूपाली के घर से बाहर निकलने पर भी मनाही थी।
-
एक इंटरव्यू में रूपाली गांगुली ने कहा था कि वैसे तो उनके पिता बेहद खुले विचारों के थे और उनसे बेहद प्यार करते थे।
-
लेकिन हर एक पिता की तरह वह मुझे शाम को 7 बजे के बाद घर से बाहर नहीं जाने देते थे। वह चाहते थे कि मैं शाम को बाहर ना निकलूं।
-
रूपाली ने कहा था कि मुझे कई बार ऐसा लगता था कि पिताजी ऐसा क्यों करते हैं लेकिन जैसे-जैसे हम बड़े हुए तो हमें समझ में आया कि वह हमारी सुरक्षा के मद्देनजर ऐसा करते थे।
-
साथ ही जब मैंने उनसे पहली बार कहा था कि मुझे एक्टिंग करनी है तो पिता ने कहा था कि भगवान ने दिमाग दिया है तो कुछ दिमाग वाला काम करो।
-
एक्टिंग करके क्या करोगी। अनुपमा के अनुसार उस वक्त टीवी सीरियल बेहद कम हुआ करते थे, सिर्फ फिल्में ही उस वक्त बनती थीं।
-
बता दें कि रूपाली गांगुली के पिता अनिल गांगुली 70 व 80 के दशक के नामचीन डायरेक्टर रहे हैं। उन्होंने कोरा कागज, तपस्या जैसी सुपरहिट फिल्में बनाई हैं और नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीते हैं। (All Photos: Social Media)