-
बिग बॉस 15 ओटीटी की कंटेस्टेंट उर्फी जावेद की लाइफ में वह दौर भी आया था जब वह हर चीज में असफल हो रही थीं। रिश्ते से लेकर करियर और पैसे तक की परेशानी झेलने के कारण वह सुसाइड करने को तैयार हो गई थीं।
-
उर्फी ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर कैप्शन में अपने दिल का हाल लिखा था।
-
उर्फी ने लिखा था कि क्या आप जानते हैं कि वह कितनी बार फेल हुई हैं। वह गिन नहीं सकती हैं।
-
उर्फी ने लिखा था कि उनके मन में कई बार मेरे मन में ख्याल आया कि इन झमेलों से निकलने का एक ही रास्ता है और वह है अपनी जिंदगी खत्म कर देना।
-
उर्फी का कहना था कि उनकी जिंदगी बहुत खराब हो गई थी। असफल करियर, असफल रिश्ते, पैसों की कमी। वह खुद को लूजर जैसा महसूस कर रही थीं।
-
उर्फी ने लिखा था लेकिन आज उनके पास पैसे की कमी है, सफल करियर नहीं है और सिंगल हैं, लेकिन उनके पास उम्मीद है।
-
उर्फी जावेद ने बताया था कि उनके पास जिंदा रहने का केवल एक ही कारण है। वह कभी रुकी नहीं।वह हमेशा चलती रही और अभी भी चल रही हैं।
-
उर्फी का कहना था कि आज भी वहां पर वह नहीं हैं, जहां पर वह जाना चाहती थीं, लेकिन कम से कम वह उस रास्ते पर हैं।
-
Photos: Social Media