-
Anupama Actress Rupali Ganguly on Weight Gain: अनुपमा (Anupama) टीवी का सबसे चर्चित शो है और टीआरपी (TRP) के मामले में भी यह शो टॉप पर रहता है। शो में लीड किरदार एक्ट्रेस रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) निभा रही हैं और इस किरदार ने उन्हें घर-घर में प्रसिद्धि दिलाई है। अब एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी (Rupali Ganguly Pregnancy) और उसके बाद की स्थिति पर बात की है।
-
रूपाली गांगुली ने एक इंटरव्यू में बताया है कि कैसे बच्चे के जन्म के बाद उनका वजन बढ़ गया था और उन्हें किस तरह की स्थिति का सामना करना पड़ा था।
-
बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में रूपाली ने बताया है कि बेटे के जन्म के वक्त वह 58 किलो की थीं लेकिन इसके बाद वजन बढ़ता गया और मैं 86 किलो की हो गई।
-
रूपाली ने कहा कि डिलीवरी के वक्त वह बेटे रूद्रांश को ब्रेस्टफीडिंग नहीं करवा पा रही थीं जिस वजह से मुझे सभी तरह का खाना खाने के लिए कहा गया था। (यह भी पढ़ें: भगवान के कहने पर भी करण सिंह ग्रोवर से शादी नहीं टालना चाहती थीं जेनिफर विंगेट, एक्ट्रेस ने बयां की अपनी दीवानगी)
-
इसकी वजह से मेरा वजन 28 किलो तक बढ़ गया था और आसपास रहने वाले लोग भी मेरे वजन को लेकर बातें करने लगे थे।
-
जब मैं रूद्रांश को बाहर टहलाने के लिए ले जाती थी तो पड़ोस की आंटी ताने मारती थीं कि तुम कितनी मोटी हो गई हो आदि। (यह भी पढ़ें: करण जौहर को कई लोगों ने दी थी सिंगल पेरेंट न बनने की सलाह, जानें फिर भी क्यों बने दो बच्चों के पिता)
-
वह आंटियां तक मुझे ताने मारने लगी थीं जिनसे कभी बात भी नहीं हुई थी और यह चीज मुझे काफी बुरी लगती थी। कोई नहीं जानता कि प्रेग्नेंसी और बच्चे के जन्म के बाद एक महिला किस स्थिति से गुजर रही होती है, बस लोगों को बातें करनी आती हैं। (All Photos: Rupali Ganguly Instagram)