-
कहा जाता है कि फिल्मों (Movies) और टीवी इंडस्ट्री (TV Industry) में उन्हें प्राथमिकता दी जाती है जिनकी कद काठी अच्छी हो, खूबसूरती हो, पतले हों आदि। अपनी खूबसूरती बढ़ाने के लिए एक्टर-एक्ट्रेस कई तरह के कैमिकल ट्रीटमेंट (Celebrity Chemical Treatment) भी करवाते हैं लेकिन इससे अलग कई कलाकार ऐसे हैं जिन्होंने न तो अपने वजन की परवाह की और न ही अपने बालों या चेहरे पर किसी तरह का ट्रीटमेंट करवाया। इसके बाद भी अपने काम से उन्होंने अलग पहचान बनाई है। देखते हैं कौन-कौनसे कलाकार हैं इस लिस्ट में –
-
आश्रम 3 एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब उन्हाेंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी तो उन्हें रंग साफ करने के लिए ट्रीटमेंट करवाने की सलाह दी गई थी लेकिन ईशा ने ऐसा नहीं किया। (Photo: Esha Gupta Instagram)
-
विद्या बालन कई बार यह कह चुकी हैं कि उन्हें वजन को लेकर कई फिल्मों से हाथ धोना पड़ा और ट्राेल भी होना पड़ा लेकिन उन्हें इस चीज से कोई फर्क नहीं पड़ता। (Photo: Vidya Balan Instagram)
-
नवाजुद्दीन सिद्दीकी को उनकी पर्सनैलिटी की वजह से काम नहीं दिया जाता था लेकिन उन्होंने हार नहीं मिली और आज वह बॉलीवुड का एक बड़ा नाम हैं। (Photo: Nawazuddin Siddiqui Instagram) (यह भी पढ़ें: इन फिल्मों में दिखाई गई प्रधानमंत्री से राष्ट्रपति तक की हत्या की साजिश, OTT पर कर सकते हैं स्ट्रीम)
-
रिताशा राठौड़ टीवी का चर्चित चेहरा हैं। उन्हें भी कई बार वजन को लेकर ट्रोल किया जाता है लेकिन वह इन सब की परवाह नहीं करती। उनकी गिनती प्लस साइज मॉडल में होती है। (Photo: Rytasha Rathore Instagram)
-
अनुपम खेर अब तक 100 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। अनुपम खेर ने एक शो में बताया था कि करियर की शुरुआत में ही उनके बाल झड़ने लगे थे लेकिन उन्होंने किसी तरह का हेयर ट्रीटमेंट नहीं करवाया। (Photo: Anupam Kher Instagram) (यह भी पढ़ें: जब मनोज तिवारी के कहने पर क्रिकेट के मैदान में रवि किशन को पकड़ कर बैठ गए थे निरहुआ, नहीं जाने दिया था बैटिंग पर)
-
साउथ की फिल्मों की चर्चित एक्ट्रेस साई पल्लवी अपने चेहरे पर किसी तरह के मेकअप का इस्तेमाल नहीं करती हैं। वह फिल्मों में बिना मेकअप ही नजर आती हैं। (Photo: Sai Pallavi Instagram)