-
अंकिता लोखंडे की बैचलरेट पार्टी में टीवी जगत की कई फेमस एक्ट्रेसेस शामिल हुई थीं। अंकिता की बेस्ट फ्रेंड रश्मि देसाई से लेकर माही विज और सृष्टी रोडे जैसी तमाम एक्ट्रेस नजर आई थीं। तो चलिए इस बैचलरेट पार्टी की कुछ तस्वीरें देखें।
-
किता के सारे दोस्त ब्लैक कलर की ड्रेस में नजर आईं, लेकिन वो खुद पर्पल कलर के कपड़े पहनी धूम मचाती नजर आई।
-
अंकिता लोखंडे 3 साल से ज्यादा समय से बिजनेसमैन विक्की जैन को डेट कर रही है। वे सोशल मीडिया पर भी विक्की के साथ वाली इंटीमेट फोटोज शेयर करती रहती है।
-
रश्मि देसाई को पार्टी में देखते ही अंकिता उनके कंधे पर खुशी के मारे सवार हो गई थीं।
-
शार्ट वन पीस में अंकित बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं।
-
अंकिता लोखंडे पार्टी में काफी एक्साइटेड नजर आई। पूरी पार्टी में वे ही छाई रही। उन्होंने जमकर डांस किया और मस्ती भी करती नजर आई।
-
पार्टी के दौरान अंकिता लोखंडे ने केक भी काटा। केक काटने से पहले उन्होंने मोमबत्तियां बुझाई और कोई विश मांगी।
-
अंकिता ने पार्टी में शामिल होने वाली सभी एक्ट्रेस ग्लैमरेस लुक में नजर आई थीं। सृष्टि रोडे अपने टूटे पैर के साथ भी पार्टी में शामिल हुई थीं।
-
अंकिता की शादी की धूम 12 दिसंबर सेशुरू हो कर 14 दिसंबर तक चलेगी। अंकिता के शादी का कार्ड भी छप चुके हैं।
-
Photos: Social Media
