-

अंकिता लोखंडे ने अपने इंस्टाग्राम पर भी अपनी तस्वीरें शेयर कर दी हैं।
-
अंकिता अपनी शादी में अकेले घूंघट डाले बिलकुल शाही दुल्हनिया की तरह एंट्री की थीं।
-
अंकिता विक्की के करीब आकर अपना घूंघट हटा दी और उनकी खूबसूरती देख लोगों की नजरें उनसे नहीं हटीं।
-
लाल रंग की जयमाला पहने विक्की और अंकिता ने पूरे समय एक दूसरे का हाथ थामे रखा था।
-
फेरों के समय में भी विक्की ने अंकिता का हाथ थाम कर ही वचन लिया था।
-
शादी की रस्में निभाते हुए विक्की और अंकिता के खुशी चेहरे पर झलक रही थी।
-
कपल ने शादी में आए अपने मेहमानों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया था।
-
विक्की जैन ने व्हाइट सूट पहना था तो अंकिता लाइट गोल्डन लहंगे में नजर आई थीं। अंकिता ने अपने लुक को शाही टच देने के लिए जड़ाऊ ज्वैलरी पहनी थी, जिसमें माथापट्टी, नथ और भारी नेकपीस शामिल हैं। उन्होंने कलीरे और चूड़ा भी गोल्डन कलर का पहना। Photos: Social Media