-
Aman Mani Tripathi, Anubhav Mohanty, Somnath Bharti, Purushottam Sharma, Anil Yadav : राजनीति में उठा-पटक और सत्ता के लिए नेताओं के बीच आपसी बैर की खबरे आती रहती हैं, लेकिन कुछ नेताओं पर उनकी पत्नियों ने ही हिंसा के आरोप लगाए हैं। खास बात ये है कि इसमें कुछ युवा नेताओं के साथ वरिष्ठ नेता भी शामिल रहे हैं। अपने पद और रुतबे के आगे इन्होंने अपनी पत्नियों को न केवल दबाया बल्कि, कुछ ने मारपीट और जान से मारने तक की धमकी देने का आरोप अपने राजनेता पतियों पर लगाया है। एक केस में तो पत्नी के ससुराल वालों ने ही उसकी हत्या का इल्जाम अपने दामाद पर लगाया है। तो चलिए जानें कि किन राजनेताओं पर उनकी पत्नियों ने प्रताड़ना का आरोप लगाया है।
-
एक्टर और बीजू जनता दल (BJD) से सांसद अनुभव मोहंत पर उनकी पत्नी ने उनके खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया है। पत्नी वर्षा प्रियदर्शिनी भी उड़िया फिल्म इंडस्ट्री में काम कर चुकी हैं। ‘इंडिया टुडे’ के पत्रकार मोहम्मद सूफ़ियान की रिपोर्ट के मुताबिक प्रियदर्शिनी ने अपने सांसद पति के साथ अपने ससुराल वालों पर भी प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। केस अदालत तक पहुंच गया था और प्रियदर्शिनी के मुताबिक उनके पति शराब पीकर भद्दी भाषा का इस्तेमाल करते थे। पत्नी ने पति को वुमेनाइज़र भी बताया था। मामला 2019 में खुला था।
-
आप विधायक सोमनाथ भारती के खिलाफ उनकी पत्नी ने एक बार घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया था। उनकी पत्नी लिपिका मित्रा ने सोमनाथ के खिलाफ हत्या की कोशिश, जबरन गर्भपात, मारपीट व अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई थी। हालांकि, 2018 में इनकी आपसी सुलह हो गई थी और केस अदालत ने रद कर दिया था।
-
सपा नेता रहे अनिल यादव की पहली पत्नी ज्योति यादव ने प्रेसकॉप्रेंस कर अपने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे। उन्होंने अनिल समेत उनकी दूसरी सपा की पूर्व प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक पत्नी पंखुड़ी पंखुड़ी, अपने ससुर और देवर पर भी आरोप लगाये थे। ज्योति ने मीडिया को बताया था कि उनके पांच साल के बेटे को जान से मार देने की धमकी देकर उनसे तलाक के कागज पर साइन कराए गए थे।
-
कांग्रेस नेता और उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत के ओएसडी रहे पुरुषोत्तम शर्मा पर उनकी पत्नी सपना श्री ने गंभीर आरोप लगाए थे। उनकी पत्नी ने पति पर नाबालिग लड़की के साथ रहने का आरोप लगाया था। पत्नी ने पति का वीडियो भी बनाया था जिस फ्लैट में वह रहते थे और वहां पहुंच कर जमकर हंगामा किया था। पत्नी ने आरोप लगाया था कि उनके साथ उनके पति मारपीट भी करते हैं। सपना ने कनखल थाने में पुरुषोत्तम शर्मा के खिलाफ तहरीर भी दी थी।
-
मधुमिता हत्याकांड में उम्र कैद की सजा काट रहे अमरमणि त्रिपाठी के बेटे अमनमणि त्रिपाठी पर भी उनकी पत्नी सारा के मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया है। बता दें कि 9 जुलाई 2015 को अमन मणि अपनी पत्नी सारा के साथ लखनऊ से दिल्ली कार से जा रहे थे। फिरोजाबाद में सड़क दुर्घटना में सारा की मौत हो गई, लेकिन अमनमणि को एक खरोच भी नहीं आई थी। सारा की मां ने इस पूरे मामले में नारको टेस्ट और सीबीआई जांच की मांग की थी। (All Photos: Social Media)