-
बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) आज भी अपने फैंस के दिलों पर राज करती हैं। माधुरी दीक्षित ने बॉलीवुड से इतर अपने लिए अमेरिकन महाराष्ट्रीयन पति डॉ. श्रीराम नेने (Shriram Nene) चुना था। बॉलीवुड में सालों काम करने और कुछ एक अफेयर के चर्चे के बाद भी माधुरी को अपनी इंडस्ट्री पर बहुत भरोसा नहीं रहा था। खास कर दोस्ती और शादी के मामले में। ऐसा क्यों? चलिए आपको बताएं।
-
माधुरी दीक्षित खुद को रिर्जव रखने वाली एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं और इस बात का खुलासा वह खुद सिमी ग्रेवाल के टॉक शो में की थीं।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/madhuri-dixit-rigged-with-mother-in-gulab-gang-film-intresting-fact-about-anil-kapoor-actress/1727037/ "> माधुरी दीक्षित ने ‘गुलाब गैंग’ के लिए जब अपनी ही मां के साथ की थी चालाकी</a> )
-
माधुरी ने बताया था कि वह हमेशा शूटिंग खत्म होते ही घर चली जाती थीं। कभी भी उनकी बॉलीवुड के अन्य स्टार्स से दोस्ती नहीं रही।(<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/madhuri-dixit-used-to-feel-very-ashamed-while-shooting-with-naseeruddin-shah-dedh-ishqiya/1726129/ "> इस एक्टर की आखों में माधुरी दीक्षित को आती थी कशिश नजर, शर्म से हो जाती थीं लाल</a> )
-
माधुरी ने बताया कि वह अपने पुराने स्कूल के दोस्तों के साथ खूब एंजॉय करती थीं, लेकिन बॉलीवुड स्टार्स से दूर रहती थीं।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/film-khatron-ke-khiladi-rakesh-nath-had-a-fight-with-t-rama-rao-for-madhuri-dixit/1724870/ ">माधुरी दीक्षित का जब पोस्टर पर नाम देखकर प्रोड्यूसर संग भिड़ गया था ये शख्स </a> )
-
माधुरी ने इसके पीछे एक बड़ी वजह बताई थी। उनका कहना था कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में किसी पर भरोसा नहीं किया जा सकता है। खास कर दोस्ती के मामले में।
-
माधुरी ने यह भी कहा था कि अगर उनकी शादी किसी भारतीय पुरुष से होती तो शायद तो शायद स्थितियां अलग होती, क्योंकि वहां पर लोग उन्हें स्टार के नजरिये से ही देखते, लेकिन श्रीराम नेने के साथ ऐसा नहीं था।(<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-madhuri-dixit-was-crying-and-anil-kapoor-was-scared-during-the-shoot-of-the-song/1713405/ "> गाने की शूटिंग के बीच माधुरी दीक्षित जब चिल्ला-चिल्ला कर लगी थीं रोने, अनिल कपूर की हो गई थी कुछ ऐसी हालत</a> )
-
माधुरी ने बताया था कि श्रीराम नेने को उनकी मुलाकात के समय यह पता भी नहीं था कि वह बॉलीवुड की नामी गिरामी हिरोइन हैं।(All Photos: Social Media)
