-
एशिया के सबसे अमीर (Asia Richest) मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की तरह ही उनके भाई अनिल अंबानी (Anil Ambani) भी अपनी वाइफ टीना अंबानी (Tina Ambani) को गिफ्ट देने में पीछे नहीं रहते। मशहूर बिजनेसमैन धीरूभाई अंबानी (Dhirubhai Ambani) के दोनों ही बेटे अपनी पत्नियों को महंगे गिफ्ट देते रहते हैं। मुकेश ने नीता अंबानी (Nita Ambani) को उनके जन्मदिन पर जेटप्लेन दिया था तो अनिल ने अपनी पत्नी टीना को 400 करोड़ का याट (Yatch) गिफ्ट किया था। तो चलिए आज आपको इस याट की तस्वीर के साथ उसकी कुछ खासियत बताएं।
-
अनिल अंबानी ने फिल्म एक्ट्रेस टीना मुनीम से शादी की है और उनके 64वें जन्मदिन पर उन्हें बेहद खास तोहफा दिया था। इसे भी पढ़ें- टीना मुनिम के घर हुई गोदभराई की रस्म, देखें तस्वीरें
-
अनिल अंबानी के भाई मुकेश अंबानी ने अपनी पत्नी को उनके 44 वें जन्मदिन पर 250 करोड़ का लग्जरी कॉरपोरेट जेट गिफ्ट किया था। इसे पढ़ें – मुकेश अंबानी ने अनिल अंबानी के प्लान पर फेर दिया था पानी
-
अनिल अंबानी ने टीना को उनके जन्मदिन पर 400 करोड़ रुपये का याट ‘ टीयान’ गिफ्ट किया था। इस याट का नाम टीयान टीना और अनिल के नाम के पहले अक्षर के आधार पर रखा गया है।
-
बता दें कि अनिल अंबानी को पता था कि टीना का एक लग्जिरियस याट का सपना था और उन्होंने उसे उनके जन्मदिन पर सरप्राइज देकर पूरा किया था।
-
टीना के इस लग्जिरियस याट ने उन्हें गौतम सिंघानिया और अल्कोहल कारोबारी विजय माल्या के क्लब एंट्री दिला दी। इनके पास भी अपने लग्जिरियस याट रहे हैं।
-
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया में इनके याट पार्क होते हैं। अंबानी परिवार के अलवा, बजाज समूह, इंडियाबुल्स समूह, गोदरेज समूह और ऑटो निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के पास भी अपने याट हैं।
-
टियान जेनोआ, इटली में बना गया है और ये करीब 34 मीटर लंबा है। इसे बनाने में लगभग 34 मिलियन यूरो का खर्च आया है। इसे भी पढ़ें- मुकेश अंबानी को अपने दामाद में दिखी थी ये खास खूबी
-
याट के ऊपरी और निचले डेक में लगभग 5500 वर्ग मीटर का क्षेत्रफल है, जिसमें छह कमरे और एक अनुकूलित बाथरूम के साथ एक मास्टर बेडरूम है। (All Photos: Social Media)