-
Actress Zoya Nasir ends engagement: पाकिस्तान की जबरदस्त बुराई सुनने के बाद एक एक्ट्रेस ने अपने मंगेतर से अपनी सगाई तोड़ ली थी। खास बात ये था कि इस एक्ट्रेस का मंगेतर एक जर्मन ब्लॉगर था और उसने इजरायल-फिलिस्तीन विवाद पर पाकिस्तान का मजाक बना दिया था। इससे नाराज इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस जोया नसीर ने अपनी सगाई ही तोड़ ली थी।
-
पाकिस्तानी एक्ट्रेस जोया नासिर ने एक ट्वीट के चलते अपने जर्मन मंगेतर से ब्रेकअप कर लिया था। ज़ोया ने अपने मंगेतर और जर्मन ब्लॉगर क्रिश्चियन बेट्ज़मैन से ब्रेकअप भी सोशल मीडिया पर ही किया। ( ‘नवाज साहब ये आप क्या कर रहे हैं?’ जब दिलीप कुमार ने कारगिल युद्ध रोकने के लिए पाकिस्तानी पीएम को किया था फोन )
-
क्रिश्चियन ने अपने ब्लॉग में पाकिस्तान का मज़ाक उड़ाते हुए इज़राइल-फ़िलिस्तीन विवाद पर पाकिस्तान को थर्ड वर्ल्ड का देश बताया दिया था।
-
जोया को उनके प्रेमा का देश अपमान पसंद नहीं आया और उसने देश और नाराजगी जताते हुए अपनी सगाई तोड़ने का फैसला सुना दिया। ( ‘माधुरी दीक्षित तो शूटिंग में बिजी हैं, तुम गोलियां खाओ’ जब कैप्टन विक्रम बत्रा ने दिया था पाकिस्तान की घटिया मांग का मुंहतोड़ जवाब )
-
ज़ोया के बॉयफ्रेंड और मंगेतर रहे क्रिश्चियन ने फिलिस्तीन के समर्थन में आवाज उठाने वाले पाकिस्तानियों पर कटाक्ष किया था। क्रिश्चियन ने लिखा था कि जो देश खुद अपनो को बर्बाद कर रहा है और जो खुद अपने समाज और लोगों की मदद नहीं कर पा रहा है, वह दूसरों के लिए बुरा महसूस करना बंद करें।
-
इसके बाद जोया ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया और लिखा कि वह और क्रिश्चियन अब एक साथ नहीं रहे और उन्होंने सगाई तोड़ दी है। ( पाकिस्तानी पति से मिले थे ऐसे जख्म कि सिंगल रह गईं शत्रुघ्न सिन्हा की एक्ट्रेस रीना रॉय, तलाक के बाद बेटी का बदल दिया था नाम )
-
जोया ने लिखा, उनके धर्म, संस्कृति, देश और लोगों के प्रति जो असंवेदनशीलता दिखाई गई है, इसने अचानक से उनका रुख बदल दिया, उन्हें यह कठिन फैसला लेने के लिए मजबूर होना पड़ा। सीमा पार हो चुकी थी। (All Photos: Social Media)