-
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी में अब बस कुछ ही घंटे बाकी हैं। बता दें कि आज यानी 12 जुलाई के दिन अनंत अंबानी अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। कपल मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में सात फेरे लेंगे।
ऐसे में शादी से पहले आइए एक नजर डालते हैं होने वाली दुल्हन यानी राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग सेरेमनीज से कुछ बेहद खूबसूरत फोटोज पर- -
ये तस्वीरें अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के हस्ताक्षर सेरेमनी के दौरान की हैं। वहीं, राधिका के इस लुक ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। (P.C- @rheakapoor/Instagram)
-
अंबानी परिवार की छोटी बहू का ये लुक मामेरु सेरेमनी का है। इस खास मौके पर राधिका ने मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया हुआ ये खूबसूरत बांधनी लहंगा पहना था। वहीं, उनके इस लुक की खूब तारीफें भी हुई थीं। (P.C- @rheakapoor/Instagram)
-
ये तस्वीर 5 जुलाई को हुए अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के संगीत समारोह की है। संगीत के फंक्शन के लिए राधिका ने गोल्डन कलर का लहंगा पहना था। अपने इस लुक में भी राधिका बला की खूबसूरत लग रही थीं। (P.C- @rheakapoor/Instagram)
-
राधिका मर्चेंट का ये बेहद खूबसूरत लुक उनकी हल्दी सेरेमनी के दौरान का है। अपनी हल्दी के फंक्शन में राधिना ने सेलिब्रिटी फैशन स्टाइलिस्ट अनामिका खन्ना का डिजाइन किया हुआ आउटफिट पहना था। येलो कलर की ड्रेस के साथ राधिका के दुपट्टे ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। बता दें कि उनके इस खूबसूरत दुपट्टे को असली मोगरे की कलियों से बनाया गया था। साथ ही इसके बॉर्डर के लिए पीले रंग के गेंदे के फूलों का इस्तेमाल किया गया था। (P.C- @rheakapoor/Instagram)
-
ये तस्वीरें भी हल्दी सेरेमनी के दिन की ही हैं। दरअसल, हल्दी सेरेमनी के लिए राधिका मार्चेंट ने दो लुक चुने थे। खूबसूरत येलो आउटफिट के बाद राधिका ने पिंक डिजाइनर लहंगा पहना था। वहीं, अपने इस लुक में भी होने वाली दुल्हन बेहद खूबसूरत लग रही थीं। (P.C- @rheakapoor/Instagram)
-
ये तस्वीर ग्रह शान्ति पूजा की रस्म के दौरान की है। बता दें कि इस रस्म में दूल्हा और दुल्हन के आगे के वैवाहिक जीवन में सुख और शांति बनाए रखने के लिए सारे नवग्रह आदि की पूजा की जाती है। वहीं, अपने इस फंक्शन में राधिका मर्चेंट ने बेहद खूबसूरत गोल्डन जरी बॉर्डर वाली क्रीम कलर की साड़ी पहनी थी। (P.C- @rheakapoor/Instagram)
-
ये तस्वीरें डांडिया नाइट की हैं, जिसके लिए राधिका मर्चेंट ने पर्पल कलर का लहंगा चुना था। श्रीनाथजी प्रिंट वाले इस बेहद खूबसूरत बांधनी लहंगे में राधिका गुजराती ट्रेडिशनल लुक फ्लॉन्ट करती नजर आईं। (P.C- @rheakapoor/Instagram)
-
डांडिया नाइट के बाद गरबा नाइट का भी आयोजन किया गया था, जिसमें भी राधिका के लुक ने खूब सुर्खियां बटोरीं। गरबा नाइट में होने वाली दुल्हन एक बार फिर पिंक कलर के बांधनी लहंगे में नजर आई थीं। (P.C- @rheakapoor/Instagram)