-
बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र (Dharmendra) के बेटे सनी देओल (Sunny Deol) के शादीशुदा होने का राज बहुत साल बाद इंडस्ट्री में खुला था। ये राज अमृता सिंह (Amrita Singh) को सबसे पहले पता चला था। सनी ने अपनी शादी की बात क्यों छुपा कर रखी थी? और सनी की पत्नी पूजा देओल (Pooja Deol) कौन हैं? वह क्या करती हैं और कहां की हैं? इस राज से पर्दा हटाएं।
-
सनी देओल ने पूजा से साल 1984 में लंदन में ही शादी कर ली थी, लेकिन ये बात बहुत साल बाद इंडस्ट्री खुली की सनी शादीशुदा हैं। उनकी पत्नी भी लाइमलाइट से हमेशा दूर रही हैं। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/dharmendra-son-sunny-deol-was-close-to-amrita-singh-when-kareena-kapoor-husband-saif-ali-khan-had-revealed-truth/1727641/"> सनी देओल रहते थे अमृता के आगे-पीछे, जब सैफ अली खान ने बीवी के सामने ही खोल दी थी पोल</a> )
सनी ने बताया था कि वह पूजा को देखे और मारे शर्म के वहां से भाग गए थे। यह देखकर पूजा बेहद हैरान रह गई थीं। सनी ने बताया था कि वह डेट पर जब भी जाते थे वह अधिकतर घबराए-सकुचाए से रहते थे। जबकि पूजा बेहद फ्रैंक थीं। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-dharmendra-son-sunny-deol-had-beaten-up-bobby-deol/1746112/ "> सनी देओल ने जब ढाई किलो का हाथ भाई बॉबी देओल पर था उठाया, फिर हुआ कुछ ऐसा कि खुद ही रो पड़े </a> ) -
पूजा के पास भारतीय और ब्रिटिश दोनों ही देशों की नागरिकता है। पूजा देओल के पिता भारतीय हैं और उनकी मां इंग्लैंड की थीं। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/sunny-deol-was-reluctant-to-go-to-the-premiere-of-the-film-ghayal-due-to-dharmendra/1725849/"> सनी देओल ने फिल्म ‘घायल’ के प्रीमियर पर जाने से कर दिया था मना, जानिए क्यों बने थे धर्मेंद्र वजह</a> )
-
पूजा की शिक्षा-दीक्षा लंदन में हुई थी और वह पेशे से एक लेखक हैं। बहुत कम लोगों को पता होगा कि पूजा ने धर्मेंद्र, सनी और बॉबी के साथ फिल्म 'यमला पगला दीवाना' की स्क्रिप्ट राइटिंग की थी।
-
सनी के शादीशुदा होने की बात शायद लंबे समय तक सामने न आती यदि अमृता सिंह ने सनी देओल के बारे में छानबीन न की होती।
-
बता दें कि सनी और अमृता की नजदीकियां बढ़ने के बाद अमृता उनसे शादी करना चाहती थीं, लेकिन सनी राजी नहीं थे। सनी अधिकतर लंदन भी जाते रहते थे। तब अमृता को शक हुआ और उन्होंने तहकितात की तो पता चला की सनी शादीशुदा हैं। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/these-bollywood-stars-are-around-the-age-of-step-mother-some-are-2-and-5-years-younger/1721256/"> सनी देओल और हेमा मालिनी ही नहीं, ये स्टार्स भी अपनी सौतेली मां से हैं महज कुछ साल छोटे, ये एक्ट्रेस स्टेपमॉम से हैं 5 साल बड़ी</a> )
-
सनी के शादीशुदा होने की बात जानकर अमृता ने उनसे दूरी बना ली थी। लेकिन सनी ने शादी की बात क्यों छिपाई थी इस बात का पता बाद में चला था।
-
दरअसल सनी इंडस्ट्री में अपना करियर बना रहे थे और वह नहीं चाहते थे कि शादीशुदा होने की बात पता होने से उनके करियर पर फर्क आए। बता दें कि पूजा ने अकेले ही अपने दोनों बच्चों की परवरिश लंदन में की थी। (All Photos: Social Media)
